लखनऊ के गोमतीनगर इलाके में शनिवार को रायबरेली के गदागंज निवासी अफसरी बानो (19) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पोस्टमार्टम हाउस में मंगलवार को मृत युवती की शिनाख्त उसके भाई रईस ने की। रईस ने आरोप लगाया कि अफसरी की हत्या उसके लिव-इन पार्टनर ने की है। रईस के मुताबिक करीब दो महीने पहले अफसरी रायबरेली के ही एक युवक के साथ लखनऊ आकर गोमतीनगर में लिव-इन में रहने लगी थी। परिवार से कभी-कभार फोन पर बात हो जाती थी। आरोप है कि शनिवार को उस युवक ने घरवालों को फोन कर बताया कि अफसरी ने फंदा लगा लिया है। इसके बाद वह उसे लोहिया अस्पताल में छोड़कर वहां से चला गया। कुछ देर बाद अफसरी की मौत हो गई। पहचान से जुड़ा कोई डॉक्यूमेंट न मिलने पर विभूतिखंड पुलिस ने शव को अज्ञात में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लिव-इन पार्टनर का मोबाइल शनिवार से बंद रईस का कहना है कि बहन की मौत की जानकारी मिलते ही वह मंगलवार को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और शिनाख्त की। उन्होंने बताया कि शनिवार रात से ही बहन के लिव-इन पार्टनर का मोबाइल बंद आ रहा है। वहीं विभूतिखंड इंस्पेक्टर अमर सिंह ने बताया कि अभी तक मृतका के परिजन पुलिस से संपर्क में नहीं आए हैं। तहरीर मिलने और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/weoGy8M
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply