अयोध्या में राम मंदिर पर धर्मध्वजा फहराने की तैयारियां जोरों पर हैं। आज मंगलवार को पीएम मोदी 161 फीट ऊंचे शिखर पर ध्वजा फहराएंगे। इससे पहले सोमवार शाम को राम मंदिर आंदोलन के बड़े बीजेपी नेता विनय कटियार ने कहा- मैं डरपोकों के बीच नहीं जाता। अगर राम मंदिर परिसर से मस्जिद-मकबरे नहीं उखड़वाए होते तो यह दिन नहीं आता। मंदिर निर्माण का श्रेय लेने वाले महाझूठे हैं। राम मंदिर को जाने वाला रामपथ ‘जय श्री राम’ नाम से जगमगाता दिखा। पूरी अयोध्या नगरी को 1000 क्विंटल फूलों से सजाया गया है। जिस दंड पर धर्मध्वजा फहराएगी उस पर सोना मढ़ा गया। सोमवार शाम को राम मंदिर पहुंचे संघ प्रमुख मोहन भागवत का सीएम योगी ने हाथ जोड़कर स्वागत किया। वहीं, अयोध्या के सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि श्रीराम तो सभी के हैं। लेकिन बीजेपी राम मंदिर की ठेकेदार बनी हुई है। मुझे कार्यक्रम में नहीं बुलाया गया। अगर बुलाते तो मैं नंगे पैर दौड़कर जाता। राम जन्मभूमि और आसपास की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। सोमवार को दिनभर हेलिकॉप्टर से निगरानी की गई। ATS-NSG कमांडो ने मंदिर को घेर रखा है। इसके अलावा SPG, CRPF और PAC के जवान भी तैनात हैं। मंदिर की सुरक्षा 5 लेयर में की गई है। 5 तस्वीरें देखिए… राम मंदिर के धर्मध्वजा समारोह में उन 100 दानदाताओं को आमंत्रित किया गया है, जिन्होंने राम मंदिर के निर्माण में 2 करोड़ से ज्यादा दान दिया था। हालांकि, शंकराचार्यों को इसमें नहीं बुलाया गया है। नगर निगम की टीम ने मंदिर के आसपास एरिया से स्ट्रीट डॉग और छुट्टा जानवरों को पकड़कर दूसरी जगहों पर भेजा है। सोमवार सुबह भी 20 स्ट्रीट डॉग पकड़े गए। अयोध्या से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…
https://ift.tt/UmKdNo3
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply