बांका के डीएन सिंह भुसिया कॉलेज रजौन में विभिन्न पदों पर अवैध बहाली के विरोध में तृतीय वर्ग कर्मचारी कन्हैया लाल सिंह का अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। ठंड के बीच केवल जल ग्रहण करने से मंगलवार शाम उनकी तबीयत बिगड़ गई। डॉक्टर बोले- अधिक समय तक भूखे रहने से हो सकती है दिक्कत सूचना मिलने पर रजौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की चिकित्सा टीम कॉलेज परिसर पहुंची। टीम ने कन्हैया लाल सिंह का स्वास्थ्य परीक्षण किया और उन्हें दवाएं दीं। डॉक्टरों ने चेतावनी दी कि अधिक समय तक भूखे रहने से उनकी हालत गंभीर हो सकती है और ठंड के मौसम को देखते हुए विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी। अनशन पर बैठे कन्हैया लाल सिंह ने आरोप लगाया कि महाविद्यालय में एक दर्जन से अधिक शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक पदों पर नियम-कानून की अनदेखी कर मनमाने तरीके से नियुक्तियां की गई हैं। उन्होंने बताया कि बिना किसी विज्ञापन या सार्वजनिक सूचना के गुपचुप तरीके से बहाली की गई। यूजीसी मानकों को हटा कर दी असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर तैनाती सिंह ने यह भी कहा कि कॉलेज में कार्यरत कुछ कर्मचारियों के परिजनों को यूजीसी मानकों (जैसे नेट या पीएचडी) की अनिवार्यता को दरकिनार करते हुए असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर नियुक्त कर दिया गया है, जो शिक्षा मानकों का खुला उल्लंघन है। कन्हैया लाल सिंह ने स्पष्ट किया कि महाविद्यालय में योग्य अभ्यर्थियों की बहाली होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मनमर्जी से की गई इन नियुक्तियों ने महाविद्यालय की पारदर्शिता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। हड़ताल के 48 घंटे बाद भी कॉलेज प्रशासन ने नहीं दी प्रतिक्रिया उन्होंने दृढ़ता से कहा, “जब तक अवैध रूप से की गई बहाली रद्द नहीं होती, तब तक मेरा अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल जारी रहेगा। चाहे मुझे कुछ भी हो जाए या मेरी जान ही क्यों न चली जाए, हमारी मांग अटल है और रहेगी।” हड़ताल के 48 घंटे बीत जाने के बाद भी कॉलेज प्रशासन की ओर से कोई प्रतिक्रिया या पहल नहीं की गई है। कन्हैया लाल सिंह ने यह भी आरोप लगाया कि उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है और अनशन खत्म करने की धमकी दी जा रही है। इस संबंध में, प्राचार्य महेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि मामले में कार्रवाई की जा रही है और जल्द ही कोई समाधान निकाला जाएगा।
https://ift.tt/TVL79sb
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply