आईआईटी बीएचयू के छात्र अभिषेक उपाध्याय की देर रात कैंपस में हुई दुर्घटना में मौत हो गई। धनराज गिरी हॉस्टल के पास रात 10.15 बजे वह स्कूटी से हैदराबाद गेट की ओर जा रहा था, तभी स्कूटी फिसलकर गिर गई। वह सिर के बगल गिरा और बुरी तरह घायल हो गया। साथ में बैठे दोस्त को मामूली चोट आई। प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने एंबुलेंस से उसे ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया जहां देर रात उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। बताया जा रहा है कि कैंपस होने के चलते उसने हेलमेट नहीं लगाया था। कैंपस प्लेसमेंट के लिए किया था आवेदन लंका इंस्पेक्टर राजकुमार ने बताया कि अभिषेक सुंदरपुर का निवासी है। वह फॉर्मास्यूटिकल इंजीनियरिंग विभाग में आईडीडी पांचवें साल का छात्र था। राजपुताना हॉस्टल में ही रहता था। दोस्तों ने बताया है कि संगठन से लेकर हर एक गतिविधियों में काफी सक्रिय था। जल्द ही कैंपस प्लेसमेंट होने वाला था। स्टूडेंट्स से सोशल मीडिया पर दी श्रद्धांजलि आईआईटी बीएचयू प्रशासन और छात्रों ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से गहरी संवेदना जताई है। कहा कि अभिषेक उपाध्याय को कल रात एक दुर्घटना में खो दिया। इतनी कम उम्र में, सपनों और आकांक्षाओं से भरी एक जिंदगी का इस तरह अंत होना बेहद दर्दनाक है। यह हमें याद दिलाता है कि हमारा जीवन कितना नाजुक है। अभिषेक की बातें हमें हमेशा उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रेरणा देगी। हम लोग परिवार और मित्रों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।
https://ift.tt/rIv84lu
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply