लखनऊ में शुक्रवार को यूनिटी मार्च निकाला गया।लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में विधानसभा क्षेत्र में ‘यूनिटी मार्च’ का आयोजन हुआ। इस विशाल तिरंगा पदयात्रा में बड़ी संख्या छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति के गीतों और जोशीले जयघोषों के साथ हिस्सा लिया। कार्यक्रम में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनन्द द्विवेदी, महापौर सुषमा खर्कवाल, विधायक डॉ. नीरज बोरा समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए । यात्रा का शुभारंभ अलीगंज स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस महाविद्यालय से हुआ, जो साहू एजेंसी चौराहा, नेहरू बाल वाटिका, निरालानगर, डालीगंज बाजार, हसनगंज, अतुल चौराहा होते हुए बाबूगंज के रामाधीन सिंह लॉन पर सम्पन्न हुई। लोगों ने बरसाया फूल यात्रा के दौरान मार्ग में खड़े नागरिकों ने पुष्प वर्षा कर युवाओं का स्वागत किया। मुख्य बाजार में प्रवेश के दौरान श्रीराम दरबार की झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रही। विभिन्न स्थानों पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने यात्रा को और प्रभावशाली बनाया। स्कूलों के छात्रों ने इस दौरान बैंड और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति देकर लोगों को मंत्रमुग्ध किया। 562 रियासतों को एकजुट किया वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि आजादी के बाद 562 रियासतों को एकजुट कर भारत को अखंड रूप देने में सरदार पटेल की दृढ़ इच्छा शक्ति और राजनीतिक कुशाग्रता महत्वपूर्ण रही। ‘एक भारत, आत्मनिर्भर भारत’ के संकल्प को दोहराते हुए कहा कि यात्रा का उद्देश्य क्षेत्र में राष्ट्रप्रेम, एकता और सद्भाव फैलाना है। ये एकता दिवस का वास्तविक प्रतिबिंब है । सरदार वल्लभभाई पटेल आदर्श विधायक नीरज बोरा ने कहा कि वल्लभभाई पटेल हम सब के आदर्श हैं। उन्होंने हमें राष्ट्र प्रेम राष्ट्र एकता का मंत्र दिया। पूरे भारत को ही बताया कि हम लोग एकता के सूत्र में बंद कर कैसे रह सकते हैं। एक भारत सर्वश्रेष्ठ भारत का जो ख्वाब देखा था उसे पीएम मोदी और सीएम योगी पूरा कर रहे हैं। हमारे युवा पीढ़ी को पटेल जी की जीवनी को पढ़ना चाहिए और यह देखना चाहिए कि उनका काम करने का जो तरीका था वह किस तरीके से हमेशा राष्ट्र हित में होता था।
https://ift.tt/ZvXQB5x
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply