DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

खुले में चल रहा था शराब का अड्‌डा, पहुुंचे एसएसपी:अलीगढ़ में एसएसपी कार्यालय के सामने खुलेआम हो रही थी शराबखोरी, देर रात पुलिस ने अवैध दुकानें की सीज; आधा दर्जन हिरासत में

अलीगढ़ के तस्वीर महल चौराहे की वह 20 फीट चौड़ी गली, जहां रोज शाम होते ही शराबियों का अड्डा बन जाता था, मंगलवार रात एसएसपी नीरज जादौन की कार्रवाई से अचानक सनसनी में बदल गई। यह गली एसएसपी ऑफिस के ठीक सामने है, लेकिन लंबे समय से यहां खुलेआम शराब परोसने और पीने का सिलसिला चलता रहा। हालात ऐसे कि महिलाओं ने तो छोड़िए, पुरुष भी इस रास्ते से गुजरना पसंद नहीं करते थे।
बोतल उठाते ही बोले शराबी, कौन हैं आप
मंगलवार रात करीब 8 बजे एसएसपी नीरज जादौन सफेद गाड़ी से उतरकर सादा वर्दी में ही बिना किसी सुरक्षा के पैदल गली की ओर बढ़े। वहां पहुंचते ही उन्होंने बिना कुछ बोले शराब पी रहे लोगों की बोतलें और गिलास उठाने शुरू कर दिए। अचानक हुई इस कार्रवाई से वहां मौजूद लोग भड़क गए और उल्टे एसएसपी से ही पूछ बैठे, “ये क्या बदतमीजी है, आप कौन हो?”
एसएसपी नाम सुनते ही मचा हड़कंप
जैसे ही एसएसपी ने अपनी पहचान बताई, मैं नीरज जादौन, एसएसपी अलीगढ़, गली में हड़कंप मच गया। कुछ पल में ही माहौल पूरी तरह बदल गया। जहां लोग थोड़ी देर पहले बहस कर रहे थे, वहीं अफरा-तफरी में इधर-उधर भागने लगे।
पुलिस महकमे में हुई हलचल
एसएसपी के अचानक इस तरह की कार्रवाई की सूचना मिलते ही सीओ तृतीय सर्वम सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने खुले में शराब पिलाने वाले और शराबनुमा स्टॉल चलाने वाले कुल छह लोगों को हिरासत में लेकर सिविल लाइन थाने भेज दिया। वहीं शराब ठेकेदारों को कड़ी चेतावनी देते हुए खुले में शराब परोसने पर तत्काल रोक लगाई गई।
अवैध दुकानें बंद, नगर निगम की गाड़ी में भरा सामान
एसएसपी ने मौके पर मौजूद अवैध दुकानों को भी बंद कराने के निर्देश दिए। इसके बाद नगर निगम की टीम को बुलाया गया और गली में अनधिकृत रूप से लगाई गई टेबल, बेंच और डीप फ्रीजर निगम की गाड़ी में भरवा दिए गए। इस दौरान दुकान संचालकों और शराब पीने वालों में भगदड़ जैसा माहौल रहा।
लोगों ने की कार्रवाई की सराहना की
स्थानीय लोगों ने कार्रवाई को देर से सही, लेकिन बेहद जरूरी बताया। उनका कहना है कि इस गली का माहौल लंबे समय से बिगड़ा हुआ था और यहां रोज शराबियों का जमावड़ा रहता था। एसएसपी की इस अचानक कार्रवाई से लोगों में राहत और सख्त पुलिसिंग का संदेश दोनों गया है। वहीं एसएसपी के निर्देश के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। क्षेत्रिय थाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


https://ift.tt/BiXcnt9

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *