बरेली में फेसबुक दोस्ती के बहाने एक युवक से ऑनलाइन क्रिप्टो ट्रेडिंग में करीब आठ लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। कैंट क्षेत्र के निवासी पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ठगी की इस घटना के बाद युवक की तबीयत भी खराब हो गई। वार्ड नंबर 14, ठिरिया निजावत खां निवासी मोईन खान ने बताया कि उनकी फेसबुक पर ‘रिशू’ नाम की एक लड़की से दोस्ती हुई थी। कुछ दिनों की बातचीत के बाद लड़की ने उन्हें क्रिप्टो ट्रेडिंग के जरिए कम समय में भारी मुनाफा कमाने का लालच दिया। रिशू ने मोईन को अपने साथी बलवीर सिंह से मिलवाया, जिसने व्हाट्सऐप पर उनसे संपर्क किया और निवेश कराने की पूरी प्रक्रिया बताई। आरोप है कि बलवीर ने मोईन से एक ऑनलाइन फॉर्म भरवाया और डिजिटल हस्ताक्षर भी ले लिए। शुरुआत में आरोपियों ने कुछ ट्रेडिंग में झूठा मुनाफा दिखाया और इसी बहाने करीब पांच लाख रुपये ‘कमीशन’ के नाम पर वसूल लिए। बाद की ट्रेडिंग में करीब तीन लाख रुपये का कमीशन बनते ही आरोपियों ने अचानक भुगतान रोक दिया। जब मोईन ने अपनी रकम निकालने की कोशिश की तो उनका संपर्क काट दिया गया। बाद में उनसे यह कहकर टाल दिया गया कि “पहले कमीशन जमा करो, तभी पैसा मिलेगा।” लगभग एक महीने तक लगातार बात करने की कोशिश के बावजूद कोई समाधान नहीं मिला। मोईन खान ने आरोप लगाया कि इस ठगी में रिशू के चाचा गुरमीत और नोएडा निवासी मनीषा गौड़ भी शामिल हैं। उनकी शिकायत पर एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर कैंट पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
https://ift.tt/M3AmqtK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply