बागपत के एडिशनल एसपी प्रवीण सिंह चौहान ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए पैदल गश्त की। उन्होंने देर रात पुलिसकर्मियों के साथ मुख्य मार्गों का निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्थाओं का आकलन किया। इस दौरान एडिशनल एसपी ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों से बातचीत की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने पुलिसकर्मियों को ड्यूटी में किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने की हिदायत दी। साथ ही, असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखने और अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए। प्रवीण सिंह चौहान ने मुख्य चौराहों पर निरंतर निगरानी रखने, सीसीटीवी से निगरानी करने और लगातार पैदल गश्त करने पर जोर दिया। उन्होंने पुलिसकर्मियों को व्यापारियों और स्थानीय लोगों के साथ समन्वय बनाए रखने के लिए भी निर्देशित किया। संदिग्ध दिखने वाले लोगों की तलाशी लेने, पूछताछ करने और संदिग्ध वाहनों पर नजर रखने के आदेश दिए गए। एडिशनल एसपी ने स्पष्ट किया कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी। उन्होंने बताया कि पूरे जनपद में सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया है और सभी व्यवस्थाएं चौकस हैं, जिससे जनपद में शांति व्यवस्था कायम है।
https://ift.tt/sbHC4QE
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply