गोरखपुर से कश्मीर जाने वाले यात्रियों के लिए राहत की खबर है। पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर से उद्यमसिंह नगर होते हुए कश्मीर तक सीधे ट्रेन चलाने की तैयारी में है। परिचालन विभाग ने इसका विस्तृत प्रस्ताव तैयार कर लिया है और इसे जल्द ही रेलवे बोर्ड को मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। अनुमति मिलने के बाद गोरखपुर से सीधे कश्मीर तक ट्रेनें शुरू की जाएंगी। गोरखपुर से जम्मू तक चलने वाली दो ट्रेनें • गोरखपुर-जम्मू एक्सप्रेस (12537/12538): गोरखपुर से दोपहर 2.20 बजे प्रस्थान करती है और अगले दिन दोपहर 1 बजे जम्मू पहुंचती है। कुल समय: 22 घंटे 40 मिनट। • अमरनाथ एक्सप्रेस (15653/15652): गोरखपुर से दोपहर 1.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 1.45 बजे जम्मू पहुंचती है। कुल समय: 23 घंटे 50 मिनट। समय की होगी बचत
जम्मू से कश्मीर तक सड़क मार्ग से यात्रा करने में करीब 10 घंटे लगते हैं। वर्तमान में गोरखपुर से कश्मीर की कुल यात्रा समय लगभग 35 घंटे है। नई सीधी ट्रेन सेवा शुरू होने के बाद गोरखपुर से कश्मीर की यात्रा समय घटकर केवल 26-27 घंटे रह जाएगी। इससे न केवल समय की बचत होगी, बल्कि यात्रा और सुविधाजनक भी होगी। चिनाब पर बन रहा दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल
कश्मीर में उधमपुर-बारामूला रेल लिंक परियोजना के तहत चिनाब नदी पर दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल तैयार किया गया है। यह पुल एफिल टॉवर से भी ऊंचा है। अध्ययन में यह पुल भूकंप सहित हर परिस्थिति में सुरक्षित साबित हुआ है। इस पुल के जरिए गोरखपुर से कश्मीर तक ट्रेनें तेज़ और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करेंगी। सीधी ट्रेन सेवा से बचेगा समय
सीधी ट्रेन सेवा शुरू होने से यात्रियों के लिए लंबी दूरी की यात्रा आसान और आरामदायक होगी। जम्मू से कश्मीर सड़क मार्ग पर होने वाली थकावट और कठिनाई से छुटकारा मिलेगा। इसके साथ ही गोरखपुर से कश्मीर के बीच पर्यटन और व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा, क्योंकि यात्रा तेज़ और सुविधाजनक होगी। पूर्वोत्तर रेलवे के अधिकारी बताते हैं कि गोरखपुर से कश्मीर के लिए सीधी ट्रेन सेवा लंबे समय से योजना में है। बोर्ड से अनुमति मिलने के बाद रेलवे स्टेशन और रूट को अंतिम रूप दिया जाएगा। इसके साथ ही ट्रेन संचालन के लिए आवश्यक तैयारियां पूरी की जाएंगी।
https://ift.tt/DRTnGwx
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply