लखीसराय के बड़हिया थाना क्षेत्र के खूठहा चेतन टोला में मंगलवार शाम एक घटना हुई। छुट्टी पर घर आए आइटीबीपी जवान विकास कुमार ने पारिवारिक विवाद के चलते कथित तौर पर अपने पिता उदय सिंह को गोली मार दी। गोली लगने से उदय सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद जवान विकास कुमार ने स्वयं को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना से गांव में अफरा-तफरी मची घटना के बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार पिता की हत्या करने के बाद जवान विकास कुमार कथित तौर पर अपने पिता के बड़े भाई को भी निशाना बनाने गया था। हालांकि, उन्होंने किसी तरह मौके से भागकर अपनी जान बचाई। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा पुलिस को सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची। पिता उदय सिंह का शव घर के अंदर मिला, जबकि जवान विकास कुमार का शव घर से कुछ दूरी पर स्थित दुर्गा स्थान के समीप पड़ा था।बड़हिया थाने की पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई शुरू की। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पारिवारिक विवाद बना वारदात का कारण लखीसराय के एसडीपीओ भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच-पड़ताल में जुट गए हैं। प्रारंभिक जांच में घटना का कारण आपसी पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है तथा परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है।
https://ift.tt/EoZ71Tw
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply