DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

लखनऊ में बारातियों से भरी बस ट्रक से भिड़ी:1 की मौत, 8 गंभीर घायल; सुल्तानपुर से बारात इटावा जा रही थी

लखनऊ में बारातियों से भरी बस की ट्रक से भीषण टक्कर हो गई। हादसे में एक बाराती की मौत हो गई, जबकि 8 गंभीर घायल हो गए। बस सुल्तानपुर से इटावा जा रही थी। इसमें 35 लोग सवार थे। दुर्घटना में दोनों गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं। हादसे के बाद गाड़ियों को क्रेन की मदद से सड़क के किनारे किया गया और जाम खुलवाया गया। घटना बिजनौर थाना क्षेत्र स्थित किसान पथ पर मंगलवार शाम 7 बजे हुई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को लोक बंधु अस्पताल पहुंचाया। वहां इलाज के दौरान राम अजोर (76) ने दम तोड़ दिया। वहीं घायलों की पहचान संजय कुमार, लक्ष्मण, आदित्य, आदर्श, सूरज यादव, सुशील यादव, सर्वेश यादव और वाशु यादव के रूप में हुई। 4 तस्वीरें देखिए… राहगीर ने कंट्रोल रूम को सूचना दी
सरोजनी नगर कंट्रोल रूम को मंगलवार शाम 6:45 बजे घटना की सूचना मिली। कॉल करने वाले ने बताया कि आउटर रिंग रोड, अनूप खेड़ा में बस और ट्रक की टक्कर हुई है। कई लोग फंसे हैं। मुख्य अग्निशमन अधिकारी लखनऊ के निर्देश पर प्रभारी अग्निशमन अधिकारी धर्मपाल सिंह के नेतृत्व में एक यूनिट तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। यूनिट ने घटनास्थल पर पहुंचकर देखा कि ट्रक और बारातियों से भरी बस आपस में टकरा गई थी। घायलों को एम्बुलेंस से नजदीकी अस्पताल भेजा गया। खबर अपडेट की जा रही है… ……………………………………… यह खबर भी पढ़ें LIVE LU में अंग्रेजी सुनते ही गुस्साए मंत्री, कहा-हिंदी में बोलो: यहां सभी समझते हैं; IPS लक्ष्मी सिंह हर साल देंगी 1 लाख स्कॉलरशिप लखनऊ विश्वविद्यालय का स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। मालवीय हॉल में चल रहे समारोह का संचालन अंग्रेजी में होने पर कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने नाराजगी जताई। संचालक को टोकते हुए कहा- यहां सभी लोग हिंदी समझते हैं। हिंदी में बोलिए, तो अच्छा रहेगा। इसके बाद से कार्यक्रम का संचालन हिंदी में हो रहा है। यहां पढ़ें पूरी खबर


https://ift.tt/cMqS6uT

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *