खगड़िया जिले की चौथम थाना पुलिस ने गोलीकांड और दहशत फैलाकर जमीन जोतने के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को मंगलवार को सरसवा से गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ा गया, जिसके बाद उसे कोर्ट के आदेश पर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। फायरिंग और जमीन पर कब्जा करने का आरोप थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान सरसवा निवासी अनोज यादव के रूप में हुई है, जो स्वर्गीय बेचन यादव का पुत्र है। अनोज यादव पर गोलीबारी करने और लोगों में दहशत फैलाकर जमीन पर कब्जा करने का आरोप है। पुलिस के अनुसार, अनोज यादव चौथम और मानसी थाना में दर्ज कई मामलों में फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी को पुलिस एक बड़ी सफलता मान रही है। थाना प्रभारी ने उम्मीद जताई कि इस गिरफ्तारी से दियारा इलाके में शांति व्यवस्था कायम होगी। साथ ही, रबी की बुवाई के दौरान किसानों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस गिरफ्तारी अभियान में एसआई राकेश कुमार और एएसआई अभिमन्यु कुमार सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिस ने बताया कि कोर्ट के आदेश के आलोक में आरोपी के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/2FHjzOr
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply