बिहार के कटिहार में देर रात छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर एक अपराधी ने फायरिंग कर दी। इस दौरान सब इंस्पेक्टर कौशल कुमार और मसूदन कुमार बाल-बाल बच गए, क्योंकि गोली उनके कान के पास से निकली। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधी विकास कुमार को मौके से हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। यह घटना 25 नवंबर 2025 की मध्यरात्रि को कर्पुरी मार्केट में हुई। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति हथियार के साथ किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने की फिराक में है। इसी सूचना के सत्यापन के लिए नगर थाना कटिहार की टीम मौके पर पहुंची थी। पुलिस ने रुकने को कहा, तो अपराधी ने गोली चला दी पुलिस बल को देखते ही संदिग्ध व्यक्ति भागने लगा। जब पुलिस ने उसे रुकने को कहा, तो उसने तुरंत गोली चला दी। हालांकि, नगर थाना के पुलिस अधिकारियों और जवानों ने सूझबूझ दिखाते हुए 20 वर्षीय विकास कुमार को पकड़ लिया। विकास कुमार नया टोला फुलवारी, वार्ड नंबर-35, नगर थाना, कटिहार का निवासी है। पुलिस ने मामला किया दर्ज पुलिस ने विकास कुमार के पास से एक देशी कट्टा, एक फायर किया हुआ खोखा और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। इस मामले में नगर थाना में कांड संख्या-1123/25, दिनांक-25.11.2025 को आर्म्स एक्ट की धारा 25(1-बी)ए/26/27 और भारतीय न्याय संहिता-2023 की धारा 132/109(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच जारी है। सदर एसडीपीओ अभिजीत कुमार सिंह ने इस संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार अपराधी विकास कुमार का आपराधिक इतिहास रहा है। उसके खिलाफ नगर थाना में पहले भी कई मामले दर्ज हैं।
https://ift.tt/6KSCp81
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply