शिवहर जिले के पुरनहिया में विवाह पंचमी का पर्व मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया। पुरनहिया बाजार स्थित राम जानकी बड़ी मठ और ठाकुरबाड़ी मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की गई, जो पिछले 350 वर्षों से चली आ रही है। इस अवसर पर मंदिर को फूलों से सजाया गया। भगवान राम और माता जानकी की मूर्तियों को भी फूलों की मालाओं से अलंकृत किया गया। एवीएन विधि और मंत्रोच्चारण के साथ भगवान की पूजा की गई। मठ के अधिष्ठाता महंत प्रभु शरण दास ने बताया कि यह पर्व 350 वर्षों से निरंतर मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनके शिव पूर्व गुरु श्री श्री 1008 बृजनंदन दास महाराज जी द्वारा स्थापित कीर्तिमान को बनाए रखने का प्रयास किया जा रहा है। शाम को मंदिर परिसर में भव्य भजन-कीर्तन का आयोजन किया जाएगा, जिसके बाद प्रसाद वितरण होगा। महंत प्रभु शरण दास ने यह भी बताया कि साधु-संतों को नित्य प्रतिदिन भोजन कराया जाता है, लेकिन विवाह पंचमी के अवसर पर विशेष पकवान बनाकर प्रभु श्री राम को भोग लगाया जाता है और फिर साधु-संतों को भोजन कराया जाता है।
https://ift.tt/gp82jKG
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply