पूर्णिया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत रानीपतरा में मंगलवार देर शाम एक भीषण सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा बाइक शो-रूम के पास हुआ। मृतक की पहचान रौतारा कोठी टोला, वार्ड संख्या-3 निवासी करण उरांव (पिता मनेस उरांव) के रूप में हुई है। इस घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल है। अनियंत्रित बाइक रेलिंग से टकराई, मौके पर गई जान जानकारी के अनुसार, करण उरांव पूर्णिया से कटिहार की ओर जा रहा था। बाइक शो-रूम के पास उसकी मोटर साइकिल अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगी रेलिंग से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक को संभलने का मौका नहीं मिला और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे में बाइक भी काफी दूर जाकर रुकी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा घटना की सूचना मिलने पर मुफस्सिल थाना प्रभारी सुदिन राम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जीएमसीएच, पूर्णिया भेज दिया है। साथ ही दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया गया है। हेलमेट की कमी बनी जानलेवा प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा तेज रफ्तार और बाइक के अनियंत्रित होने के कारण हुआ। उनका मानना है कि यदि युवक ने हेलमेट पहना होता, तो उसकी जान बच सकती थी। सड़क सुरक्षा नियमों पर जागरूकता की अपील स्थानीय लोगों ने सड़क सुरक्षा नियमों और हेलमेट की अनिवार्यता को लेकर जागरूकता बढ़ाने की अपील की है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
https://ift.tt/3XoPcre
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply