मैनपुरी के किशनी थाना क्षेत्र के नगला दुगई गांव में पिछले दो महीने से जलभराव की गंभीर समस्या बनी हुई है। गांव की मुख्य गलियों और घरों के बाहर पानी भरा होने से ग्रामीणों का रोजमर्रा का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के कुछ दबंगों ने नाली में बांध लगाकर पानी का बहाव रोक दिया है, जिसके कारण जल निकासी पूरी तरह ठप हो गई है। आरसीसी खरंजा होने की वजह से पानी घरों में घुस आया है और कई परिवारों के आंगन तक जमा हो गया है। इस स्थिति से बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर भरे पानी ने आवागमन भी मुश्किल कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि दबंगों के भय के चलते कोई भी खुलकर सामने आने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है। गांव के प्रधान ने ग्रामीणों को जिलाधिकारी और एसडीएम से शिकायत करने की सलाह दी थी। इसके बाद एक सप्ताह पूर्व आक्रोशित ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय जाकर प्रार्थना पत्र भी दिया था। हालांकि, अभी तक कोई प्रशासनिक कार्रवाई न होने से लोगों में भारी रोष है। जिससे स्थिति से तंग आकर ग्रामीणों ने प्रधान के खिलाफ ‘प्रधान मुर्दाबाद’ के नारे लगाए। उनका कहना है कि लगातार शिकायत के बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई है और कोई समाधान नहीं निकला है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि नाली पर लगे अवैध बांध को तुरंत हटाया जाए और जल निकासी की स्थाई व्यवस्था की जाए, ताकि गांव को जलभराव की इस मुसीबत से राहत मिल सके।
https://ift.tt/60i5ZKI
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply