सहारनपुर के रामपुर मनिहारान क्षेत्र में एक छात्रा का पीछा करने और उस पर अभद्र टिप्पणियाँ करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। पीड़िता की लिखित शिकायत के बाद पुलिस ने तेजी दिखाते हुए आरोपी को मंगलवार को पकड़ लिया। शिकायत के अनुसार, मोहल्ला कायस्तान निवासी राहुल सैनी स्कूल आते-जाते समय लगातार छात्रा का पीछा करता था और आपत्तिजनक बातें कहकर उसे परेशान करता था। लगातार बढ़ रही हरकतों से तंग आकर छात्रा ने थाने में शिकायत दी, जिसके बाद मामले को महिला सुरक्षा से जुड़ा होने के कारण प्राथमिकता में लिया गया। एसएसपी आशीष तिवारी के निर्देश पर जिले में अपराध नियंत्रण और महिला सुरक्षा के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान—मिशन शक्ति के पांचवें चरण—के तहत पुलिस ने कार्रवाई की। थाना रामपुर मनिहारान पुलिस ने तलाश शुरू की और आरोपी राहुल सैनी पुत्र प्रेमचन्द सैनी, निवासी मोहल्ला कायस्तान को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि महिलाओं और छात्राओं की सुरक्षा के मामले में कोई समझौता नहीं किया जाएगा। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार गिरि, महिला उपनिरीक्षक नेहा चौधरी, उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल योगेन्द्र सिंह और होमगार्ड संजय शामिल थे। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि छेड़छाड़ या उत्पीड़न की किसी भी घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। उन्होंने आश्वासन दिया कि जिले में महिलाओं की सुरक्षा के लिए कठोर और त्वरित कार्रवाई जारी रहेगी।
https://ift.tt/FtBlspD
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply