मथुरा के थाना राया क्षेत्र में सोमवार देर रात सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए करीब 60 वर्षीय अज्ञात बुजुर्ग ने मंगलवार सुबह जिला अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस अब मृतक की पहचान सुनिश्चित करने की कोशिश में लगातार जुटी है। जानकारी के मुताबिक, बुजुर्ग सड़क पार कर रहे थे, तभी किसी अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के तुरंत बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस बुलाकर घायल को जिला अस्पताल भेजा। डॉक्टरों ने उनकी हालत नाजुक बताई थी, जहां मंगलवार सुबह करीब 9 बजे इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने मृतक की पहचान के लिए थाना क्षेत्र, अस्पताल परिसर और आसपास के गांवों में जानकारी जुटाई, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। इसके बाद पुलिस ने मृतक की तस्वीर सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर प्रसारित की है, ताकि कोई व्यक्ति उन्हें पहचान सके और परिजनों का सुराग मिल सके। फिलहाल मृतक के संबंध में किसी ने दावा नहीं किया है। शव को पोस्टमॉर्टम गृह के फ्रीजर में सुरक्षित रखा गया है। पहचान होने के बाद ही आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जाएगी और शव परिजनों को सौंपा जाएगा। क्षेत्राधिकारी महावन संजीव राय ने बताया कि मृतक की पहचान कराने के लिए पुलिस विभिन्न थाना क्षेत्रों से संपर्क कर जानकारी जुटा रही है। उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति फोटो के आधार पर मृतक को पहचानता हो, तो तुरंत पुलिस से संपर्क करे, ताकि परिवार को सूचना दी जा सके और जांच को आगे बढ़ाया जा सके।
https://ift.tt/yKSAMpw
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply