गया जिले में अवैध शराब तस्करी पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मगध विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के नंदनी डेयरी के पास पुलिस ने एक टेंपो से भारी मात्रा में बियर और विदेशी शराब बरामद की है। इस कार्रवाई में तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार, बरामद शराब में 70 कैन बियर और 228 बोतल विदेशी शराब शामिल है। उत्पाद विभाग और पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को नंदनी डेयरी के पास वाहन जांच अभियान चलाया था। इसी दौरान एक संदिग्ध टेंपो को रोककर तलाशी ली गई। गिरफ्तार किए गए तस्करों की पहचान राजेश कुमार, पिंटू कुमार और मुकेश कुमार के रूप में हुई है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वे इस शराब को गया जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में आपूर्ति करने जा रहे थे। सभी आरोपी जिले के अलग-अलग इलाकों के निवासी हैं और लंबे समय से अवैध शराब तस्करी में सक्रिय थे। मगध विश्वविद्यालय थाना प्रभारी ने बताया कि बरामद शराब की मात्रा और पैकेजिंग से स्पष्ट है कि इसे जिले के विभिन्न इलाकों में आपूर्ति करने की तैयारी थी। पुलिस अब तस्करों के नेटवर्क की जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इस धंधे के पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं। गिरफ्तार आरोपितों से मिली जानकारी के आधार पर अन्य जगहों पर भी छापेमारी की तैयारी की जा रही है। थाना प्रभारी ने यह भी कहा कि शराबबंदी कानून के तहत अवैध शराब की बिक्री, परिवहन या भंडारण के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। जिले में अवैध शराब तस्करी पर रोक लगाने के लिए अभियान और तेज किया जाएगा. पुलिस ने टेंपो को जब्त कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। इस कार्रवाई से इलाके में अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
https://ift.tt/WUJmP2M
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply