श्रावस्ती में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले तीन बीएलओ को जिलाधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय ने सम्मानित किया। यह सम्मान तहसील इकौना सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में दिया गया। सम्मानित होने वाले बीएलओ में रमेश चंद्र (शिक्षामित्र), हंसराज वर्मा (शिक्षामित्र) और राजीव कुमार त्रिपाठी (शिक्षामित्र) शामिल हैं। इन सभी ने अपने-अपने बूथों पर शत-प्रतिशत पुनरीक्षण कार्य सफलतापूर्वक पूरा किया। जिलाधिकारी ने उन्हें अंगवस्त्र और फलों की टोकरी भेंट कर सम्मानित किया। जिलाधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय ने उनके कार्य की सराहना करते हुए कहा कि समय से पूर्व और शत-प्रतिशत पुनरीक्षण कार्य पूरा करना निर्वाचन प्रक्रिया के प्रति निष्ठा, लगन और अनुशासन का प्रतीक है। उन्होंने इस प्रयास को लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत करने वाला बताया। डीएम ने आगे कहा कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के माध्यम से निर्वाचक नामावलियों को अद्यतन और त्रुटिरहित बनाया जा रहा है। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी योग्य मतदाता सूची में नाम दर्ज होने से वंचित न रहे। उन्होंने सभी बीएलओ, सुपरवाइजर और संबंधित अधिकारियों से निर्धारित समय सीमा के भीतर लक्ष्य प्राप्त करने और मतदाता सूची को शत-प्रतिशत अद्यतन करने में योगदान देने की अपेक्षा की। जिलाधिकारी ने अन्य बीएलओ को भी प्रेरित करते हुए कहा कि सम्मानित किए गए तीनों बीएलओ उदाहरण हैं कि योजनाबद्ध कार्य, घर-घर संपर्क और समयबद्ध डिजिटाइजेशन से शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किए जा सकते हैं। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जिन क्षेत्रों में अभी पुनरीक्षण कार्य शेष है, वहां विशेष कैंप, घर-घर संपर्क और व्यापक जन जागरूकता के माध्यम से कार्य में तेजी लाई जाए। उन्होंने मतदाताओं से भी अपील की कि वे अपने यहां पहुंचे गणना प्रपत्रों को सावधानीपूर्वक भरकर समय से बीएलओ को उपलब्ध कराएं, ताकि उनका नाम निर्वाचक नामावली में सही-सही दर्ज हो सके। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मतदाता किसी भी प्रकार की भ्रांतियों से बचें और यदि कोई कठिनाई हो तो संबंधित बीएलओ या नामित कार्मिकों से सहयोग प्राप्त करें। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी इकौना पीयूष जायसवाल सहित संबंधित क्षेत्र के सुपरवाइजर और अन्य बीएलओ उपस्थित रहे।
https://ift.tt/mS8eMkl
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply