कानपुर की नौबस्ता गल्ला मंडी में मंगलवार को व्यापारियों ने जमकर प्रदर्शन किया। व्यापारियों ने पीएम के स्वदेशी व आत्मनिर्भर भारत अभियान को मजबूत करने की मांग की और उन्होंने विदेशों से होने वाले दलहन दालों के आयात पर 30% टैक्स लगाने की मांग की। अपनी इसी मांग को लेकर व्यापारी हाथों में तख्ती बैनर लेकर सड़क पर उतरे और जमकर नारेबाजी की। उन्होंने सरकार के सामने अपनी विभिन्न मांगे रखी। भारतीय कृषि उत्पाद उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानेश मिश्र और बुंदेलखंड से आए राष्ट्रीय महामंत्री बनवारी लाल गुप्ता के नेतृत्व में कानपुर में आंदोलन किया गया। पीएम को ई-मेल से भेजा गया ज्ञापन गल्ला मंडी में जोरदार प्रदर्शन करने के साथ ही व्यापारियों ने प्रधानमंत्री को ई-मेल के जरिए अपना ज्ञापन भेजा और 30 प्रतिशत का आयात टैक्स लगाने की मांग की। उन्होंने कहा कि इस टैक्स से देश के आत्मनिर्भर अभियान को गति मिलेगी और भारतीय व्यापार को आगे बढ़ाया जा सकेगा। राष्ट्रीय महामंत्री बनवारी लाल गुप्ता ने बताया कि देश को दलहन उत्पादन मे आत्मनिर्भर बनाने, दलहन में आयात नीति के संबंध में, प्रमुख आयतित दलहन मे 30 प्रतिशत आयात शुल्क लगाने की मांग व अन्य सुझाव सरकार को भेजे गए हैं। ये अभियान प्रदेश व देश कि मंडियो मे चलाया जाएगा। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानेश मिश्र, राष्ट्रीय महामंत्री बनवारीलाल गुप्ता, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अजय बाजपेई, जिला संयुक्त महामंत्री केके गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नीरज शुक्ला, वरिष्ठ मंत्री गोपाल शुक्ला, रजत गुप्ता, विजय किशोर गुप्ता, श्यामजी गुप्ता, शिवकुमार गुप्ता, गोपाल वर्मा, आनंद मिश्र, अनुज त्रिपाठी, मनोज द्विवेदी, अनीश शुक्ला, नितिन त्रिवेदी समेत बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।
https://ift.tt/4ej52UF
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply