पूर्णिया के भवानीपुर में एक मां ने कराह देने वाली ठंड के बीच नवजात को मरने के लिए सड़क किनारे गड्ढे में फेक दिया। मासूम मां के लिए तड़पता रहा, लेकिन बेरहम युवती का कलेजा नहीं पिघला। आखिर में ममता हार गई, नवजात ने दम तोड़ दिया। लोग नवजात को दफनाते कि तभी दो युवती आ धमकी। सम्मानजनक दाह संस्कार करने की बात कहकर जबरन नवजात का शव लेकर फरार हो गई। नवजात भवानीपुर थाना क्षेत्र के रायपुरा मध्य विद्यालय के समीप सड़क किनारे गड्ढे में फेंका मिला था। जानकारी देते हुए प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गांव के कुछ लोग रोजाना की तरह रायपुरा मध्य विद्यालय होकर गुजर रहे थे, तभी सड़क किनारे मौजूद गड्ढे से नवजात के बिलखने की आवाज सुनी। पहले लोगों को लगा कि कोई जानवर फंसा है, लेकिन जब वे पास पहुंचे तो वहां खून से लथपथ नवजात मिला। शरीर पर खरोंच और ताजे जख्म के निशान थे। बच्चा काफी सीरियस था, नब्ज धीमे चल रहा था। वहां मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत बच्चे को अस्पताल ले जाने की तैयारी शुरू की, लेकिन तब तक नवजात ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद से लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं गर्म घंटे भर चली बातचीत के बाद ग्रामीणों ने आपसी सहमति से नवजात को दफनाने का फैसला लिया। लावारिस नवजात के अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू की गई, इसी बीच अचानक दो युवती भीड़ को चीरती हुई आगे आई। नवजात के सम्मानजनक अंतिम संस्कार की बात कही। बच्चे के शव को उठाया और जबरन उसे अपने अपने साथ लेकर निकल गई। हालांकि, उनके गांव या पहचान के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। घटना के बाद से लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं गर्म है। कुछ इसे दत्तक ग्रहण का मामला बता रहे हैं, तो कुछ को संदेह है कि कहीं ये किसी साजिश या सबूत मिटाने का प्रयास तो नहीं। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भवानीपुर नगर पंचायत के तेलियारी में भी एक नवजात को बोरे में बंद कर बांसबाड़ी में फेंक दिया गया था। उस समय ग्रामीण नरेश साह और उनकी पत्नी किरण देवी ने बच्चे को जिंदा बचाया था और उसे गोद लेने की इच्छा जताई थी। हालांकि चाइल्ड लाइन की टीम ने नवजात को अपने संरक्षण में लेकर पूर्णिया भेज दिया था, जिसके बाद ग्रामीणों ने विरोध भी किया था। लगातार हो रही ऐसी घटनाओं ने क्षेत्र के लोगों में आक्रोश भर दिया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से नवजात को फेंकने वाले दोषियों की पहचान कर कठोर कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में भवानीपुर थाना के अपर थानाध्यक्ष विकास कुमार ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है और जांच जारी है। नवजात को किसने फेंका और शव को ले जाने वाले दंपत्ति कौन थे, इस दिशा में खोज की जा रही है। जल्द ही स्थिति स्पष्ट होगी।
https://ift.tt/v7IGp4c
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply