गया शहर में टोटो और टेंपो चालकों से हो रही अवैध वसूली के खिलाफ आवाज तेज हो गई है। चालकों ने विधायक डॉक्टर प्रेम कुमार के नेतृत्व में ‘गया जिला टोटो टेंपो चालक संघ, गयाजी’ नामक एक नई यूनियन का गठन किया है। इस संघ का उद्देश्य अवैध वसूली से मुक्त, सुरक्षित और व्यवस्थित परिवहन व्यवस्था स्थापित करना है। चालकों ने बताया कि शहर में तीन प्रकार की जबरन वसूली की जा रही है। पहली वसूली नगर निगम के नाम पर होती है। निगम ने केवल टावर चौक और जिला स्कूल के पूर्वी गेट पर आधिकारिक शुल्क निर्धारित किया है, लेकिन पूरे शहर में लगभग आठ स्थानों पर राह चलते हर टेंपो और वाणिज्यिक वाहन से अवैध रूप से पैसे लिए जा रहे हैं। दूसरी वसूली तथाकथित संघ के नाम पर की जाती है, जिसमें प्रतिदिन 10 रुपए दिन और 10 रुपए रात के लिए वसूले जाते हैं। इसके बदले चालकों को कोई सुविधा या सुरक्षा नहीं मिलती। तीसरी वसूली में प्रति ट्रिप पैसे मांगे जाते हैं और विरोध करने पर चालकों के साथ मारपीट भी की जाती है। इन घटनाओं के कारण चालक असुरक्षित महसूस करते हैं। चालकों की बढ़ती समस्याओं को देखते हुए, 24 नवंबर को दर्जनों चालकों ने अतिथि गृह में डॉक्टर प्रेम कुमार से मुलाकात की। इस बैठक में सामूहिक निर्णय के आधार पर ‘गया जिला टोटो टेंपो चालक संघ, गयाजी’ का गठन किया गया। हाल ही में रेलवे स्टेशन परिसर में संघ की ओर से एक सभा आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता निखिल कुमार ने की। डॉक्टर प्रेम कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे और उनका स्वागत किया गया। सभा का संचालन देवानंद पासवान ने किया। इस सभा में सर्वसम्मति से घोषणा की गई कि अवैध वसूली अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी और इसके खिलाफ निर्णायक कदम उठाए जाएंगे। निर्णय लिया गया कि अविलंब भाजपा नेतृत्व और टेंपो चालकों का एक संयुक्त प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिलकर विस्तृत ज्ञापन सौंपेगा। चालकों को भरोसा दिलाया गया कि उनकी सुरक्षा, सम्मान और अधिकारों की रक्षा के लिए हर स्तर पर संघर्ष किया जाएगा।
https://ift.tt/BNmqQau
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply