कैमूर के कुदरा थाना क्षेत्र में एक गृहरक्षक सिपाही के घर से 11 लाख रुपये से अधिक की चोरी हो गई। नगर पंचायत कुदरा के वार्ड क्रमांक 10 निवासी सिपाही रविकांत पांडेय के घर सोमवार-मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया। चोरों ने बंद घर से 2 लाख 37 हजार रुपये नकद और लगभग 9 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिए। कुल 11 लाख 37 हजार रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ किया गया। रविकांत सपरिवार अपनी भांजी की शादी में गए हुए थे रविकांत पांडेय सपरिवार अपनी भांजी की शादी में 21 दिसंबर 2025 को भभुआं थाना क्षेत्र के देवर्जी कलां गांव गए हुए थे। 25 नवंबर, मंगलवार सुबह करीब 4:47 बजे पड़ोसी मनोज पांडेय ने उन्हें फोन पर घर के ताले टूटे होने की सूचना दी। घर पहुंचने पर रविकांत पांडेय ने देखा कि मुख्य दरवाजे के साथ-साथ सभी कमरों, संदूक, सूटकेस और अलमारी के ताले टूटे हुए थे। घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच में जुटी पीड़ित रविकांत पांडेय ने तत्काल कुदरा थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। सूचना मिलते ही अवर पुलिस निरीक्षक सति रमण पांडेय मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की है, जिसमें चोरों की तस्वीरें कैद हुई हैं। पुलिस प्रशासन मामले की गहनता से कर रही जांच थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं के उद्भेदन में प्रशासन की असफलता पर स्थानीय निवासियों में भारी आक्रोश है। उनका कहना है कि पिछली कई चोरियों का खुलासा न होने के कारण चोरों के हौसले बुलंद हो गए हैं। पुलिस प्रशासन मामले की गहनता से जांच कर रही है और जल्द ही चोरों को पकड़ने का दावा कर रही है। अब देखना यह है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस इन चोरों को पकड़ पाती है या नहीं।
https://ift.tt/PyCBA59
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply