आगरा में ज्वेलर्स के 19 वर्षीय बेटे प्रिंस की एक महीने पहले हुई संदिग्ध मौत ने मंगलवार को अचानक नया मोड़ ले लिया। उस समय मामला सुसाइड माना गया था, लेकिन अब मृतक के पिता ने पुलिस में एफआईआर दर्ज कराते हुए बड़ा आरोप लगाया है। उनका कहना है कि बेटे को पहले ब्लैकमेल किया गया, फिर रेप के झूठे केस में फंसाने की धमकी दी गई और रुपए न देने पर मारपीट की गई। पिता को शक है कि युवक और उसकी महिला मित्र ने उनके बेटे को जहर देकर मार दिया। बेटे का मोबाइल चेक करने पर 53 कॉल और धमकियों का पूरा सिलसिला सामने आया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मोबाइल से ब्लैकमेलिंग के मिले सबूत अटूस निवासी ज्वेलर मुकेश वर्मा ने बताया कि उनकी रायभा में दुकान है और 19 अक्टूबर को बेटा राजा उर्फ प्रिंस ने विषैला पदार्थ खा लिया था। परिवार ने इसे सुसाइड समझा। उसे प्रभा हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां से दिल्ली रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई। कुछ दिनों बाद जब उन्होंने प्रिंस का मोबाइल चेक किया तो कीर्ति नाम की युवती से जुड़ा पूरा चैट और कॉल रिकॉर्ड सामने आया। पिता के मुताबिक कीर्ति ने प्रिंस को बहला–फुसलाकर अपने जाल में फंसा लिया और उसके आपत्तिजनक फोटो खींच लिए। इन्हीं फोटो को दिखाकर वह पैसों की मांग करती थी। प्रिंस ने परिवार को बताया था कि जब उसने दूरी बनानी शुरू की तो युवती ने अपने साथियों के साथ मिलकर उससे मारपीट भी की। वह धमकी देती थी कि रुपए नहीं दिए तो रेप केस में फंसा देगी। 53 कॉल और धमकियों का जाल मोबाइल डेटा के मुताबिक, सुसाइड से ठीक पहले कीर्ति ने प्रिंस को 53 कॉल किए थे, जबकि तरुण नाम के युवक ने 46 बार फोन किया। पिता के अनुसार, तरुण एक लड़की को लेकर घर भी आया था और प्रिंस से रुपए मांगे थे। रुपए न मिलने पर प्रताड़ित किया गया। मुकेश वर्मा का कहना है कि उन्हें शक है कि प्रिंस ने दबाव में आकर विषैला पदार्थ नहीं खाया, बल्कि युवती और उसके साथी उसे जहर भी दे सकते हैं। परिवार का आरोप और पुलिस की कार्रवाई परिजनों ने बताया कि धमकियों के बावजूद उन्होंने पहले पुलिस में शिकायत नहीं की थी, क्योंकि बेटे को झूठे केस में फंसाने का डर था। बाद में सारा मामला सामने आने पर पिता ने सिकंदरा थाने में युवती कीर्ति और तरुण के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामला गंभीर है। ब्लैकमेलिंग, मारपीट और धमकी से जुड़े सबूतों की जांच की जा रही है। कॉल रिकॉर्ड, मोबाइल चैट और घटनास्थल के सभी तथ्यों को जांच में शामिल किया गया है। पुलिस ने कहा कि पोस्टमॉर्टम और सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। ………………. ये खबर भी पढ़ें… अयोध्या राम मंदिर पर फहराई धर्मध्वजा, मोदी भावुक हुए:बोले- अब मानसिक गुलामी से मुक्ति का लक्ष्य; इसने राम को भी काल्पनिक बता दिया अयोध्या का राम मंदिर आज संपूर्ण हो गया। प्राण प्रतिष्ठा के 673 दिनों बाद PM मोदी और RSS प्रमुख मोहन भागवत ने मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण किया। सुबह 11.50 बजे अभिजीत मुहूर्त में बटन दबाते ही 2 किलो की केसरिया ध्वजा 161 फीट ऊंचे शिखर पर फहराने लगी। PM भावविभोर हो गए। उन्होंने धर्मध्वजा को हाथ जोड़कर प्रणाम किया।पढ़ें पूरी खबर…
https://ift.tt/SxgaB7l
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply