खगड़िया के मानसी में शांतिकुंज हरिद्वार से चली भगवती देवी शर्मा जन्मशताब्दी ज्योति कलश रथ का आगमन हुआ। बीडीओ राजीव कुमार ने पूजा-अर्चना कर रथ का नगर भ्रमण कराया। इस अवसर पर उन्होंने गायत्रीतीर्थ से पधारे ऋषिपुत्रों का चंदन तिलक और पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया। संयोजक वीरबहादुर पंडित ने बताया कि यह रथ यात्रा गायत्री के संस्थापक पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य की पत्नी गुरुमाता के सौवें जन्म वर्ष 2026 के उपलक्ष्य में पूरे भारत में निकाली जा रही है। रामविनय यादव के नेतृत्व में यह रथ यात्रा श्रीराम जानकी ठाकुरबाड़ी से शुरू होकर बाजार, भगवती स्थान, नशा मुक्त भारत कार्यालय, खुटिया, पॉवर हाउस रोड और अरैया होते हुए संसारपुर के लिए प्रस्थान की। इस मौके पर युवा संयोजक संतोष कुमार, डॉ. धर्मचंद साह, वार्ड अवधेश मालाकर, अमर पोद्दार, उर्मिला देवी, श्रवण आर्य सहित सैकड़ों गायत्री साधक मौजूद थे।
https://ift.tt/bJifCr7
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply