दरभंगा में विवाह पंचमी के अवसर पर मंगलवार को अहिल्यास्थान में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। सुबह से देर रात तक माता अहिल्या और श्रीराम के दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा रहा। श्रद्धालुओं ने राम जानकी मंदिर, अहिल्या गहवर और भगवान के ठाकुरवाड़ी में मत्था टेका। इस दौरान महिलाओं और बच्चों की भी बड़ी संख्या में उपस्थिति देखी गई। बैगन के भार भी चढ़ाए गए। इसी अवसर पर भगवान के ठाकुरवाड़ी स्थित सिया-पिया निवास से प्रभु श्रीराम और लक्ष्मण की भव्य बारात शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा गाजे-बाजे के साथ शुरू हुई और अहियारी, खोरीटोल, रामनगर, चहुटा का भ्रमण करते हुए देर शाम पुनः ठाकुरवाड़ी में समाप्त हुई। पालकी में प्रभु श्रीराम-लक्ष्मण की झांकी निकाली शोभायात्रा में शामिल महिला-पुरुष श्रद्धालु मांगलिक और भक्तिपूर्ण वैवाहिक गीत गाते हुए चल रहे थे। पालकी में दूल्हा प्रभु श्रीराम-लक्ष्मण की झांकी देखने और बारात के स्वागत के लिए गली-मोहल्लों और हर दरवाजे पर महिला श्रद्धालु धूप-दीप व अगरबत्ती लिए खड़ी थीं। बजरंग म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों द्वारा गाए गए भक्ति और मांगलिक गीतों से पूरा वातावरण धार्मिक रंग में सराबोर हो गया। पूरे क्षेत्र में ‘जय श्री राम’ के जयकारे और भक्ति संगीत ‘रामजी की निकली सवारी, रामजी की लीला है न्यारी’ गूंजते रहे, जिससे माहौल भक्तिमय हो उठा।
https://ift.tt/DHU5Fai
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply