मोतिहारी के अरेराज थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने पुलिस और स्थानीय लोगों को हैरान कर दिया। जिस महिला को हत्या कर जलाए जाने की शिकायत उसके परिवार वालों ने दर्ज कराई थी। जिसके आरोप में उसका पति पिछले चार महीनों से जेल में बंद था, वही महिला दिल्ली में अपने कथित प्रेमी के साथ जिंदा मिली है। अरेराज पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर पांच महीने पुरानी इस पहेली को सुलझाया लिया है। जुलाई में अचानक घर से गायब हुई थी महिला अरेराज नगर पंचायत वार्ड 10 के निवासी रंजीत कुमार की पत्नी जुलाई 2025 में अचानक घर से गायब हो गई थी। परिवार वालों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद महिला के पिता, जो कि हरसिद्धि थाना क्षेत्र के रंजीता गांव के निवासी हैं। उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए अरेराज थाना में मामला दर्ज कराया है। उन्होंने आरोप लगाया कि दहेज की मांग पूरी न होने पर उनकी बेटी की हत्या कर दी गई और सबूत छुपाने के लिए शव को जला दिया गया। पिता के बयान पर पुलिस ने हत्या और दहेज उत्पीड़न की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने पति को जेल भेजा शिकायत को गंभीर मानते हुए पुलिस ने पति रंजीत कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। महिला के पिता के बयान के आधार पर पुलिस टीम ने कई स्थानों पर छानबीन की। कई श्मशान घाटों की मिट्टी और राख तक खंगाली गई। मुजफ्फरपुर तक संभावित लोकेशन खंगाली गई, लेकिन कहीं भी महिला की हत्या या शव जलाने से संबंधित कोई ठोस सबूत नहीं मिला। चार महीनों तक रंजीत जेल में बंद रहा, लेकिन पुलिस की जांच जारी रही। थानाध्यक्ष प्रत्याशा कुमारी ने नहीं छोड़ी आशा अरेराज थाने की प्रभारी प्रत्याशा कुमारी ने इस केस को जल्दबाजी में बंद नहीं किया, बल्कि वैज्ञानिक तरीके से जांच जारी रखी। मोबाइल और डिजिटल ट्रैकिंग, संदिग्ध संपर्क और बैंकिंग रिकॉर्ड खंगाले गए। इसी बीच पुलिस को एक महत्वपूर्ण इनपुट मिला कि कथित ‘मृत’ महिला दिल्ली-नोएडा क्षेत्र में एक युवक के साथ देखी गई है। मायके के ही गांव का युवक है कथित प्रेमी जब पुलिस ने दिल्ली में छापेमारी की, तो महिला जीवित पाई गई। उसके साथ मौजूद युवक भी गिरफ्तार कर लिया गया। जांच में पता चला कि यह युवक महिला के मायके के गाँव का ही पड़ोसी है, जिससे उसका प्रेम-प्रसंग चल रहा था। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, महिला अपने परिवार और ससुराल को बिना बताए प्रेमी के साथ दिल्ली-नोएडा इलाके में रह रही थी, जबकि उसका पति हत्या के आरोप में महीनों से जेल में था। दोनों को अरेराज लाया जा रहा, पूछताछ से खुलेंगे और राज थानाध्यक्ष प्रत्याशा कुमारी ने बताया कि दोनों को गिरफ्तार कर अरेराज लाया जा रहा है। पूछताछ के बाद यह साफ होगा कि महिला घर से कैसे निकली? किन लोगों की मदद से वह दिल्ली पहुंची? इतने महीनों तक वह परिवार और पुलिस को कैसे गुमराह करती रही? प्रेमी की भूमिका क्या थी? गिरफ्तारी से पूरे इलाके में चर्चा इस खुलासे के बाद पूरा मोतिहारी और आसपास का क्षेत्र इस सनसनीखेज मामले की चर्चा में है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि बिना शव, बिना सबूत, केवल आरोप के आधार पर किसी को जेल भेज देना कितना न्यायसंगत था। पुलिस की पेशेवर जांच की तारीफ इस मामले ने यह साबित किया है कि पुलिस यदि तथ्यों और वैज्ञानिक तरीकों के साथ लगातार जांच करे तो जटिल मामले भी सुलझाए जा सकते हैं। वरना इस मामले में एक निर्दोष व्यक्ति शायद और ज्यादा समय तक जेल में रहता।
https://ift.tt/qGX6eYg
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply