जीजा शनि और साले राहुल शादी समारोह से राइडर बाइक पर सवार होकर बड़ा बघाड़ा स्थित घर लौट रहे थे। उनके पीछे राहुल का चचेरा भाई विश्वजीत कार से चल रहा था। फाफामऊ गंगा ब्रिज पर अचानक एक तेज रफ्तार कार ने ओवरटेक करते हुए बाइक में जोरदार टक्कर मार दी और आगे निकल गई। टक्कर लगते ही दोनों सड़क पर जा गिरे। उसी दौरान सामने से आ रही दूसरी तेज रफ्तार कार ने दोनों को कुचल दिया। यह दर्दनाक आंखों देखी घटना मृतक राहुल के चचेरे भाई विश्वजीत ने स्व रूपरानी अस्पताल के पोस्टमॉर्टम हाउस में बताई। उन्होंने कहा- हादसे के बाद कुछ क्षण के लिए उन्हें समझ ही नहीं आया कि दोनों के साथ क्या हो गया। कार रोककर वे शनि और राहुल को लेकर बेली अस्पताल पहुंचे। जहां से उन्हें स्वरूपरानी अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। अब पढ़िए गंगा ब्रिज पर हुए हादसे की सिलसिलेवार कहानी प्रयागराज के बड़ा बघाड़ा स्थित सदियापुर के निवासी शनि कुमार (23) पुत्र स्व. शंभू नाथ कारपेंटर का काम करते थे। पांच माह पहले पिता की मौत के बाद मां और भाई की देखभाल की जिम्मेदारी उन पर थी। उनकी शादी एक वर्ष पूर्व झूसी के कोहना निवासी रेखा से हुई थी। सोमवार को शांतिपुरम में रिश्तेदारी में शादी समारोह था, जिसमें शामिल होने के लिए शनि अपने साले राहुल के साथ निकले थे। राहुल अपनी राइडर बाइक लेकर उन्हें लेने घर आया था। दोनों बाइक से दावत में गए और रात में वापस लौटने लगे। उनके पीछे, घर की महिलाओं को लेकर विश्वजीत कार से आ रहे थे। राहुल बाइक चला रहे थे और शनि पीछे बैठे थे। सड़क पर ट्रैफिक कम होने के कारण वे तेज रफ्तार में थे। चंद्रशेखर गंगा ब्रिज पर पहुंचते ही एक तेज रफ्तार कार ने विश्वजीत की कार को ओवरटेक किया और आगे जाकर बाइक सवारों को टक्कर मार दी। सामने से आई दूसरी कार ने दोनों को कुचला
विश्वजीत ने बताया- टक्कर लगते ही दोनों सड़क पर गिर पड़े। वे कार से उतरकर उन्हें उठाने ही वाले थे कि सामने से आई दूसरी कार ने दोनों को कुचल दिया। उनकी आंखों के सामने ही शनि की तड़पकर मौत हो गई, जबकि राहुल गंभीर रूप से घायल हालत में कराह रहे थे। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने एम्बुलेंस से दोनों को पहले बेली अस्पताल और फिर स्व रूपरानी अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने राहुल को भी मृत घोषित कर दिया। कार और चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
फाफामऊ थाना प्रभारी अश्विनी सिंह ने बताया- दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराया गया है। परिवार की तहरीर पर अज्ञात कार और चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच में जुटी है।
https://ift.tt/TRAIXJp
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply