लखनऊ में सीएम ग्रिड के कामों का निरीक्षण मंगलवार को URIDA के सीईओ महेंद्र बहादुर सिंह ने किया है। सीएम ग्रिड फेज-1 के तहत शहर में कुल 7 सड़कों का निर्माण और सुधार किया जा रहा। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने गुणवत्ता, समय-सीमा में किए जा रहे कामों की समीक्षा की। मौके पर मार्च से पहले पहले फेज के काम को पूरा करने के लिए निर्देश दिए गए। पुरनिया–अलीगंज रोड से कुर्सी रोड तक निरीक्षण निरीक्षण की शुरुआत पुरनिया अलीगंज रोड से सावित्री अपार्टमेंट होते हुए जनगणना निदेशालय, कुर्सी रोड तक बनाए जा रहे सड़क से हुई। इस क्षेत्र में सैंपल स्ट्रेच, ऑन-स्ट्रीट पार्किंग, फुटपाथ निर्माण में स्टेपिंग, टाइल्स कार्य, स्ट्रॉम वाटर ड्रेन तथा ओवरहेड लाइनों को अंडरग्राउंड करने के लिए पावर व ओएफसी डक्ट का डेवलेपमेंट किया जा रहा। सीईओ ने निर्देश दिया कि काम को समय पर पूरा किया जाए। गोल मार्केट से कपूर थला मार्केट तक निरीक्षण मंदिर मार्ग में गोल मार्केट चौराहे से कपूरथला चौराहे तक हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा की गई। यहां पर फुटपाथ स्टेपिंग, सैंपल स्ट्रेच, टाइलिंग और ऑन-स्ट्रीट पार्किंग की व्यवस्था की जानकारी ली गई। बिजली विभाग की मदद से काम को जल्द पूरा करने के निर्देश दिया। स्थानीय नागरिकों ने टीम को बताया कि सीएम ग्रिड परियोजना से उनका क्षेत्र पहले से अधिक आकर्षक और व्यवस्थित दिख रहा है। लोगों ने कहा कि नई स्ट्रीट डिजाइन से सड़क को नया आधुनिक रूप मिला है। स्थानीय व्यापारियों द्वारा भी इस परियोजना की सराहना की गई। इग्नू रोड से एलएन हाउस स्कूल तक सैंपल स्ट्रेच के निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही टाइल्स वर्क, स्ट्रॉम वाटर ड्रेन तथा अंडरग्राउंड पावर,ओएफसी डक्ट का निर्माण जारी है। इस दौरान स्थानीय निवासियों ने नगर निगम और URIDA की टीम की सराहना करते हुए कहा कि सड़क सुधार से आवागमन और क्षेत्र का सौंदर्य दोनों बेहतर हुए हैं। सीईओ ने निर्देश दिया कि निर्माण कार्यों में कहीं भी अनावश्यक विलंब न हो और सभी भागों को समय पर पूरा किया जाए। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त गौरव कुमार सहित अन्य अधिकारी मौके पर माैजूद रहे।
https://ift.tt/ZyfolEV
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply