500 वर्षों का इंतजार खत्म हुआ। अयोध्या में बने भव्य श्री राम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर भगवा लहरा गया। पीएम मोदी ने शुभ मुहूर्त में 22 फीट लंबे, 11 फीट चौड़े और लगभग 3 किलो वजनी धर्म ध्वजारोहण किया। इस इतिहास उत्सव में पूरा देश राममय में हो गया है। इस शुभ अवसर पर वाराणसी के अस्सी घाट पर जय मां गंगा सेवा समिति और ब्रह्मराष्ट एकम संयुक्त तत्वाधान में दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान काशी के गंगा घाट पर 11 हजार दीप जलाया गया। इसके आलावा काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा प्रभु राम पर आधारित रंगोली बनाई गई। देखें तस्वीर… राम मंदिर के प्रतिलिपि का श्रद्धालुओं ने किया दर्शन अस्सी घाट पर श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए राम मंदिर की प्रतिलिपि भी रखी गई है। जिसकी चौड़ाई 5 और लम्बाई 8 फीट रहा। इस दौरान घाट पर आए हुए देश और विदेश के श्रद्धालुओं ने तस्वीर खींची कार्यक्रम की शुरुआत मंदिर पूजन से हुआ जिसके बाद घाटों पर दीप जलाए गए और फिर भाव गंगा आरती की गई इस दौरान मां गंगा बाबा भोलेनाथ और प्रभु राम के जयकारे से पूरा घाट गूंज उठा। यह लोग रहे उपस्थित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री श्री 1008 डॉ सचिन्द्रनाथ जी महाराज पीठाधीश्वर श्रीकुल पीठ मौजूद रहे। यह कार्यक्रम तीर्थ पुरोहित बलराम मिश्र की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। आयोजन ने रंगोली बनाने वाली छात्राओं में आंचल, निहारिका, मुस्कान, श्रुति,प्राची,करूणा मौजूद रहे।
https://ift.tt/BNRx5TF
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply