नमस्कार, आज की सबसे बड़ी खबर पटना से है। सम्राट चौधरी ने मंगलवार को शुभ मुहूर्त में गृहमंत्री की कुर्सी संभाली। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, अपराधी, जमीन और शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। चलिए सिलसिलेवार पढ़ते हैं, बिहार दिनभर में क्या कुछ खास रहा… टॉप 15 खबरें… 1. गृहमंत्री की कुर्सी संभालते ही एक्शन में सम्राट चौधरी सम्राट चौधरी ने मंगलवार को शुभ मुहूर्त में गृहमंत्री की कुर्सी संभाली। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, आज हमने कई चीजों पर फोकस किया। नीतीश कुमार जी ने बिहार में जिस सुशासन की स्थापना की है उसे और आगे बढ़ाएंगे। जो अपराधी हैं चाहे किसी भी स्तर के हो, जमीन माफिया, शराब माफिया सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पूरी खबर पढ़ें 2. ट्रक-ऑटो की टक्कर में 6 की मौत, सड़क पर बिखरी लाशें शेखपुरा में मंगलवार की सुबह सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 7 की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें इलाज के लिए नालंदा के पावापुरी भेजा गया है। 13 लोगों से भरा ऑटो नेशनल हाईवे पर ट्रक से टकरा गया। टक्कर आमने-सामने हुई। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि हादसे के वक्त दोनों गाड़ियों की स्पीड 70 से 80 किलोमीटर थी। इस हादसे में मां-बेटी और दादी-पोती की भी मौत हुई है। पूरी खबर पढ़ें 3. एक घर में तीन शव, पत्नी-पिता को गोली मार की खुदकुशी रोहतास में एक शख्स ने पहले पत्नी और उसके बाद अपने पिता की गोली मारकर हत्या कर दी। दोनों को गोली मारने के बाद उसने खुद को भी शूट कर लिया। मंगलवार की सुबह एक घर में तीन लाश मिलने के बाद हड़कंप मच गया।तीनों शवों के सिर में गोली के निशान हैं। मृतकों की पहचान अमित, शालिग्राम और नीतू देवी के रूप में हुई है। पूरी खबर पढ़ें 4. जमीन के विवाद में 2 पक्षों के बीच 20 राउंड फायरिंग बेगूसराय में जमीन पर कब्जा करने को लेकर दो पक्षों के बीच गोलीबारी हुई है। 20 राउंड फायरिंग की सूचना है। मौके से 3 खोखे बरामद हुए हैं सूचना मिलते ही तेघड़ा डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। इस बीच सभी उपद्रवी फरार हो गए। घटना फुलवड़िया थाना क्षेत्र के बरौनी नगर परिषद के वार्ड नंबर-15 की है। पूरी खबर पढ़ें 5. सीएम ने मंदिरी नाले पर बन रही सड़क का किया निरीक्षण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरकार गठन के बाद एक्शन मोड में दिखाई दे रहे हैं। लगातार विकास योजनाओं की समीक्षा कर रहे मुख्यमंत्री मंगलवार को अचानक पटना के मंदिरी नाला के ऊपर बन रही सड़क का निरीक्षण करने पहुंचे।निरीक्षण के दौरान उनके साथ पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। इस दौरान मुख्यमंत्री सीधे मौके पर चल रहे कार्यों के बीच पहुंचे और अधिकारियों से विस्तार से जानकारी ली। पूरी खबर पढ़ें 6. राहुल गांधी से मिलने दिल्ली पहुंचे बिहार कांग्रेस के बागी बिहार का कांग्रेसी बवाल अब दिल्ली में सुलझेगा। नाराज कांग्रेसी नेता आज राहुल गांधी से मिलने की तैयारी में है। कांग्रेस कमेटी के सदस्य आनंद माधव, पूर्व विधायक छत्रपति यादव सहित आधे दर्जन असंतुष्ट खेमे के नेता कल ही दिल्ली के लिए कूच किए थे। आज उन्होंने राहुल गांधी से मिलने का समय मांगा है। पूरी खबर पढ़ें 7. नकली पुलिसकर्मी बन की 16 लाख के गहनों की ठगी पटना में ठग गिरोह ने नाला रोड इलाके में एक व्यवसायी को निशाना बनाया है। नकली पुलिसकर्मी बनकर व्यवसायी से लाखों रुपए के आभूषण ठग लिए गए। यह घटना कदमकुआं के नाला रोड स्थित हरिहर मार्ग पर सोमवार दोपहर को हुई। बाइक सवार दो जालसाजों ने एक कारोबारी को झांसा देकर लगभग 15 से 16 लाख रुपए के सोने के आभूषण ठग लिए और फरार हो गए। व्यवसायी को जब तक ठगी का एहसास होता, तब तक ठग मौके से भाग चुके थे। पूरी खबर पढ़ें 8. प्रेमी संग पकड़ी गई दो बच्चों की मां, ग्रामीणों ने कराई शादी मुजफ्फरपुर में एक प्रेमी जोड़े को पकड़कर गांव के लोगों ने मंदिर में शादी करा दी। महिला पहले से शादीशुदा है और दो बच्चों की मां है। शादी के बाद महिला ने कहा कि आज मंदिर में जिसके संग मेरी शादी हुई है, मैं उनके साथ ही रहूंगी और ये शादी मैंने अपनी मर्जी से की है। हम लोग पहले से एक दूसरे को जानते थे, एक ही गांव के हैं। मैं अपने दूसरे पति के ही साथ रहूंगी। पूरी खबर पढ़ें 09. 10 साल बाद दीक्षांत समारोह, राज्यपाल ने छात्रों को सौंपी डिग्री मगध यूनिवर्सिटी का 22 वां दीक्षांत समारोह का शुभारंभ राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इससे पूर्व दोनों अतिथियों ने विश्वविद्यालय परिसर में यूनिवर्सिटी के संस्थापक सत्येंद्र सिन्हा की प्रतिमा का लोकार्पण किया। साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सेंटर का उद्घाटन किया। यूनिवर्सिटी के कुलपति एसपी शाही ने बताया कि बिहार में यह पहला यूनिवर्सिटी है जहां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की पढ़ाई होगी। पूरी खबर पढ़ें 10. पटना, राजगीर, नालंदा-वैशाली में बनेंगे फाइव स्टार होटल अरुण शंकर प्रसाद ने आज मुख्य सचिवालय स्थित पर्यटन विभाग कार्यालय में पर्यटन मंत्री का पद का पदभार ग्रहण किया। उनका स्वागत पर्यटन सचिव लोकेश कुमार सिंह ने किया। मंत्री ने कहा कि बिहार अपनी समृद्ध सांस्कृतिक परम्पराओं, विरासतों और सभी धर्मों के पवित्र स्थलों के केंद्र के रूप में भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर में प्रसिद्ध है। यहां के विभिन्न पर्यटन सर्किट यथा, बौद्ध सर्किट, जैन सर्किट, रामायण सर्किट, सूफी सर्किट सहित इको सर्किट आदि देश में विशिष्ट स्थान रखते हैं। पूरी खबर पढ़ें 11. विवाह पंचमी पर राम-जानकी विवाह का आयोजन पटना के महावीर मंदिर में विवाह पंचमी के अवसर पर राम-जानकी विवाह को नाटक के माध्यम से दर्शाया गया। इसके लिए दरभंगा, मधुबनी और जनकपुर से कलाकार आए थे। पहले दिन बारातियों का स्वागत हुआ और फिर राम जानकी का जयमाला हुआ। मिथिला रीति से विवाह की सभी विधियों का संगीतमय मंचन किया। इस दौरान कन्या निरीक्षण, ओढंगर, नहछू, कन्यादान, सिंदूरदान, कोहबर समेत सभी विवाह-विधियों की आकर्षक झांकी प्रस्तुत की गई। पूरी खबर पढ़ें 12. बिहार में बनेगा डिफेंस कॉरिडोर और मेगा टेक सिटी सरकार गठन के बाद आज नीतीश सरकार ने पहली कैबिनेट की मीटिंग की। कुल 6 एजेंडों पर मुहर लगी है। मीटिंग में युवाओं को रोजगार और बिहार में उद्योग लगाने को लेकर मुख्य सचिव के नेतृत्व में कमेटी बना दी गई है। इसके साथ ही यह फैसला लिया गया है कि 1 से 5 दिसंबर तक विधानसभा का शीतकालीन सत्र बुलाया जाएगा। पूरी खबर पढ़ें 13. मोतिहारी में होटल में गैस रिसाव से आग, 5 लाख का माल हुआ खाक मोतिहारी के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत राजबाजार स्थित गुप्ता होटल में मंगलवार सुबह आग लग गई। गैस रिसाव के कारण हुई इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और तीन मिनट के भीतर आग पर काबू पा लिया। होटल संचालक आलोक गुप्ता ने बताया कि वे रोज की तरह दुकान खोलकर आलू उबालने की तैयारी कर रहे थे। गैस खोलने पर पाइपलाइन से अचानक रिसाव शुरू हो गया। पूरी खबर पढ़ें अब वो खबर जो हटकर है 14. फुलवारी शरीफ में ट्रक पलटते ही टमाटर लूटने की मची होड़ पटना के भूतनाथ रोड पर सोमवार देर रात टमाटर से लदी एक ट्रक बेकाबू होकर पलट गई। नासिक से हाजीपुर जा रही इस ट्रक से लगभग 16 लाख रुपए के टमाटर सड़क पर बिखर गए। ट्रक पलटने के बाद स्थानीय लोगों में टमाटर लूटने की होड़ मच गई, जिसमें करीब 2 से 3 लाख रुपए के टमाटर लूट लिए गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने बाकी टमाटर को लूटने से बचा लिया। पूरी खबर पढ़ें जानिए कल प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम 15. दिन में धूप और शाम लगेगी ठंड, सामान्य रहेगा मौसम मौसम सामान्य बना रहेगा। दिन की शुरुआत कोहरे से होगी, दिन में धूप रहेगी, शाम होते ही तापमान गिर जाएगा। हल्की ठंड महसूस होगी। न्यूनतम तापमान 12 से 15 डिग्री के बीच रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो-तीन दिनों तक सुबह में घना कोहरा और दिन में हल्की धूप वाली स्थिति बनी रहने का अनुमान है। पूरी खबर पढ़ें
https://ift.tt/8dM3Ner
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply