मधेपुरा के उदाकिशुनगंज थाना इलाके में पुलिस ने अवैध हथियारों के अंतरजिला नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। मंगलवार को एसपी संदीप सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि 24 नवंबर को पुलिस को सोशल मीडिया पर एक युवक की देशी कार्बाइन के साथ फोटो मिला था। विशेष टीम का किया गठन, घर पर छापामारी कर की पूछताछ जिसकी जांच करने पर पता चला कि फोटो शहजादपुर वार्ड-4 निवासी चंद्रहास सिंह के बेटे विराट कुमार सिंह का है। मामले को गंभीरता से लेते हुए उदाकिशुनगंज एसडीपीओ के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने विराट कुमार सिंह के घर छापामारी कर उससे पूछताछ की। पूछताछ में विराट ने खुलासा किया कि वह यह हथियार नयानगर वार्ड-13 निवासी विरेंद्र प्रसाद सिंह के बेटे अंजय कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह और गोपाल कुमार सिंह के बेटे अमन कुमार के साथ मिलकर रतवारा थाना क्षेत्र के बड़गांव निवासी पवन कुमार सिंह से बेचने के उद्देश्य से लाया था। अंजय कुमार के घर से अवैध हथियार बरामद हथियार वर्तमान में अंजय कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह के घर में छिपाकर रखा गया है। इसके बाद पुलिस टीम ने अंजय कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह के घर छापामारी की, जहां से भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद हुए। जिनमें दो कट्टा, एक दो नाली बंदूक, एक देशी मास्केट, दो देशी राइफल, मैगजीन सहित एक देशी कारबाइन, एक कारबाइन का खाली मैगजीन, एक विंडोलिया जिसमें 17 जिंदा कारतूस थे। पुलिस ने मौके से तीन लोगों को किया गिरफ्तार इसके साथ ही बैग से पांच जिंदा कारतूस, पांच खोखा तथा तीन एंड्रॉइड मोबाइल बरामद किया गया। पुलिस ने मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार किया। एसपी ने बताया कि पूछताछ में यह जानकारी सामने आई कि यह गिरोह खगड़िया, मुंगेर और आसपास के जिलों से अवैध हथियार खरीदकर लाता था। सोशल मीडिया पर हथियारों की फोटो डालकर इच्छुक लोगों से संपर्क कर उन्हें बेच देता था। उन्होंने बताया कि सभी गिरफ्तार बदमाशों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। लंबे समय से सक्रिय यह अंतरजिला गिरोह कई जिलों में फैले अवैध हथियार कारोबार को संचालित कर रहा था, जिसका भंडाफोड़ होना पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि है। छापेमारी टीम में उदाकिशुनगंज थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार समेत अन्य शामिल थे।
https://ift.tt/c2Bebr8
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply