एटा में युवक की रेबीज के कारण मौत हो गई। युवक को डेढ़ माह पहले एक सियार ने काटा था। लेकिन उसने रेबीज का पूरा टीकाकरण नहीं कराया। जिससे उसकी स्थिति अचानक खराब हो गई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मामला रिजोर थाना क्षेत्र के विक्रमपुर गांव का है। मृतक दीपक (21) पुत्र सुखवीर दीपावली से पांच दिन पहले बाजरे की फसल काटने खेत गया था। इसी दौरान झाड़ियों से निकले सियार ने उस पर हमला कर काट लिया। परिजनों ने उसे इलाज के लिए वीरांगना अवंतीबाई मेडिकल कॉलेज, एटा में भर्ती कराया था। अचानक बिगड़ी तबीयत 21 नवंबर को अचानक दीपक की हालत खराब होने लगी। परिजन उसे पहले आगरा ले गए, जहाँ चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति देखते हुए उपचार से इनकार कर दिया। इसके बाद उसे अलीगढ़ के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि दीपक को केवल दो रेबीज टीके लगे थे, जबकि पूरी खुराक नहीं मिल पाई। गंभीर अवस्था में वह पागलपन जैसी हरकतें भी करने लगा था, जो रेबीज के अंतिम चरण का लक्षण माना जाता है। मृतक के परिजन शव को एटा लेकर आए और पुलिस को सूचना दी।सूचना पर पहुंचे रिजोर थाना प्रभारी आरके सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। दीपक के दो छोटे भाई हैं। परिवार में हाल ही में उसकी बहन की शादी 4 नवंबर को ही हुई थी।
https://ift.tt/hszwEeb
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply