बिहार विधान परिषद के 05-दरभंगा स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक सूची तैयार करने के संबंध में मंगलवार को एक बैठक आयोजित की गई। यह बैठक समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी आनंद शर्मा की अध्यक्षता में हुई, जिसमें जिले के मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बैठक में जानकारी दी कि कार्यक्रम के अनुसार, 25 नवंबर 2025 को सभी निर्दिष्ट स्थलों पर निर्वाचक सूची का प्रारूप प्रकाशित कर दिया गया है। प्रारूप से संबंधित मतदाता सूची जिला निर्वाचन कार्यालय में भी उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि प्रारूप प्रकाशन के बाद 25 नवंबर 2025 से 10 दिसंबर 2025 तक दावा/आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी। ये दावा/आपत्तियां ऑफलाइन माध्यम से सभी नाम निर्दिष्ट पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी और निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के कार्यालयों में जमा की जा सकती हैं। इसके अतिरिक्त, ऑनलाइन माध्यम से https://ift.tt/s2mHTf9 लिंक के जरिए भी आवेदन किया जा सकता है। 10 दिसंबर 2025 तक प्राप्त होने वाले दावा/आपत्तियों का नियमानुसार निष्पादन 25 दिसंबर 2025 तक किया जाएगा। इसके उपरांत, निर्वाचक सूची का अंतिम प्रकाशन 30 दिसंबर 2025 को किया जाना है। बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत शेखर और मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
https://ift.tt/rjA7Qfk
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply