मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम और माता सीता के विवाह पर्व ‘विवाह पंचमी’ के अवसर पर मंगलवार को शिवहर शहर भक्ति और उत्साह में डूब गया। श्री राम जानकी मठ पछियारी पोखर, ब्लॉक रोड से एक भव्य शोभा यात्रा निकाली गई, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं की मौजूदगी ने माहौल को दिव्य और आलौकिक बना दिया। शहर के मुख्य मार्गों से गुजरती इस शोभायात्रा ने पूरे इलाके में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार कर दिया। प्रशासन ने किए कड़े सुरक्षा इंतज़ाम आयोजन को देखते हुए प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए थे। पुलिस बल और स्वयंसेवकों की तैनाती के कारण शोभायात्रा शांतिपूर्ण और अनुशासित तरीके से सम्पन्न हुई। श्रद्धालुओं ने शहर में जगह-जगह शोभा यात्रा पर पुष्प-वर्षा की और आरती उतारकर अभिनंदन किया। राजद नेता बोले- विवाह पंचमी का विशेष धार्मिक महत्व राजद नेता एवं पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राधाकांत गुप्ता उर्फ बच्चू जी ने बताया कि विवाह पंचमी, मार्गशीर्ष शुक्ल पंचमी को मनाया जाने वाला अत्यंत पावन पर्व है। इसी दिन अयोध्या के राजा दशरथ के बेटे श्री राम और मिथिला की राजकुमारी माता सीता का विवाह संपन्न हुआ था। उन्होंने कहा, धार्मिक मान्यता है कि इस दिन प्रभु राम और माता सीता की पूजा करने से विवाह में आ रही बाधाएं दूर होती हैं और जीवन में सुख, शांति और समृद्धि आती है।”गुप्ता ने आगे कहा कि शिवहर में इस पर्व का आयोजन कई वर्षों से धूमधाम के साथ होता आ रहा है और हर वर्ष श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है। मठ के पदाधिकारियों और श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में लिया हिस्सा शोभा यात्रा की अगुआई मठ अध्यक्ष नंदन गुप्ता ने की। उनके साथ सचिव राकेश गुप्ता, महंत शंभू दास, उपाध्यक्ष विजय कुमार, व्यवस्थापक अजय कुमार यादव, कोषाध्यक्ष अनंत कुमार गुप्ता, राकेश कुमार गुप्ता और देवेन्द्र महतो समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे। बीते दिन हुई मटकोर पूजा मठ के आयोजकों ने बताया कि सोमवार को मठकोर पूजा विधि-विधान के साथ सम्पन्न हुई। इसके बाद मंगलवार को शहर में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई, जिसमें प्रभु श्री राम, लक्ष्मण, माता सीता, भगवान हनुमान और अन्य देवी-देवताओं की आकर्षक झांकियां सजाई गईं।शाम में पारंपरिक रीति से राम–सीता विवाह समारोह का मंचन होगा, जिसके बाद विशाल भंडारे एवं प्रसाद वितरण का आयोजन रखा गया है। बच्चों की झांकियां रहीं विशेष आकर्षण का केंद्र इस वर्ष शोभायात्रा की खास चर्चा बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गई जीवंत झांकियों को लेकर रही, जिन्हें हजारों श्रद्धालुओं ने तालियों और जयघोष के साथ सराहा। मुख्य पात्रों की भूमिकाएं, भगवान श्री राम – रिया भारती (कक्षा 9), लक्ष्मण – अंजली कुमारी (कक्षा 3), हनुमान – अजीत कुमार गुप्ता (कक्षा 10) बच्चों ने न केवल वेशभूषा में बल्कि भाव-भंगिमाओं में भी दर्शकों का दिल जीत लिया। झांकियों के अलौकिक रूप को देखकर लोग मंत्रमुग्ध नजर आए। भक्ति और संस्कृति का मिला संगम शोभायात्रा में भजन-कीर्तन, शंखनाद, ढोल-नगाड़े और जय श्री राम के गगनभेदी नारों ने पूरे शहर को भक्ति-रस में रंग दिया। महिलाएं, पुरुष, युवा और बच्चे उत्साह के साथ पूरे मार्ग में जत्थों के साथ चलते रहे। कुल मिलाकर, विवाह पंचमी ने शिवहर शहर को अध्यात्म, आनंद और लोक-संस्कृति के रंग में रंग दिया। श्रद्धालुओं ने इसे जीवन भर याद रहने वाला आयोजन बताया।
https://ift.tt/9Aix3ZO
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply