महराजगंज में मंगलवार दोपहर तेंदुए के अचानक हमले से दहशत फैल गई। बकरी चरा रहे 5 लोग इस हमले में घायल हो गए। जिनमें से चार की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को सीएचसी लक्ष्मीपुर ले जाया गया। जहां से गंभीर लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत रिसलपुर भोथहा का है। पढ़िए पूरा मामला… दरअसल मंगलवार दोपहर में रिसलपुर भोथहा गांव निवासी राहुल साहनी (19) जंगल किनारे बकरी चरा रहा था। इसी बीच झाड़ी से अचानक निकले तेंदुए ने पहले एक बकरी को निशाना बनाया और फिर राहुल पर हमला कर दिया। इस दौरान राहुल के चिल्लाने पर गांव के विकास (30), राजकुमार (40), राजेश चौधरी, सलमान खान (19) बचाने पहुंचे। लेकिन तेंदुआ और ज्यादा आक्रामक हो गया। इन चारों पर भी टूट पड़ा। ग्रामीणों ने शोर मचाकर किसी तरह तेंदुए को भगाया और सभी घायलों को सीएचसी लक्ष्मीपुर पहुंचाया। चिकित्सक डॉ. देवेंद्र सिंह के अनुसार सलमान खान को हल्की चोटें थीं, प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया। अन्य चार घायलों की हालत गंभीर है। इसलिए उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है। वन विभाग की टीम अलर्ट सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची।प्रभारी रेंजर मोहन सिंह ने बताया कि तेंदुए की तलाश के लिए टीम सक्रिय है। ग्रामीणों से अपील की गई है कि तेंदुए के पकड़े जाने या क्षेत्र को सुरक्षित घोषित होने तक जंगल के आसपास न जाएं। घटना के बाद रिसलपुर भोथहा गांव में डर का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि कई दिनों से जंगली जानवरों की मौजूदगी के संकेत मिल रहे थे। लेकिन अचानक हुए इस हमले ने भय बढ़ा दिया है। ग्रामीणों ने वन विभाग से गश्त बढ़ाने और सुरक्षा मजबूत करने की मांग की है।
https://ift.tt/ziesgTn
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply