DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

हरदोई में निकली राम बारात, लोगों ने बरसाए फूल:विवाह पंचमी पर मां इच्छापूर्णी रामजानकी मंदिर से आयोजन

हरदोई के पिहानी में मां इच्छापूर्णी रामजानकी मंदिर से मंगलवार को विवाह पंचमी के अवसर पर राम बारात निकाली गई। इस दौरान गाजे-बाजे और जयकारों के बीच घरों की छतों से अक्षत व पुष्पों की वर्षा की गई। नगर में जगह-जगह बारातियों का स्वागत किया गया और प्रसाद वितरित किया गया। श्री राम विवाह महोत्सव के तहत आयोजित इस राम बारात की शुरुआत मंदिर संस्थापक वैष्णव हरिशरण ने की। उन्होंने विवाह रथ पर विराजित श्री राम दरबार की आरती और पूजन किया। बारात में दर्जनभर आकर्षक सजीव झांकियां शामिल थीं, जिनमें कमल पर विराजमान राधा-कृष्ण, क्षीरसागर में लक्ष्मीनारायण, इच्छापूर्णी दुर्गा मां, शंकर-पार्वती और राम दरबार मुख्य आकर्षण रहे। रथ पर दूल्हा बने राम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं में उत्सुकता दिखी। भक्तों ने विग्रह रथ को खींचने में सक्रिय रूप से भाग लिया। पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था के बीच राम बारात सल्लिया मार्ग, बड़ा चौराहा, वाजिदनगर चुंगी स्थित भुवनेश्वर मंदिर, बस स्टैंड, कोतवाली मार्ग, कटरा बाजार, मिश्राना, भूरेश्वर मंदिर और नगर पालिका मार्ग से होते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंची। पूरे मार्ग पर स्वागत और प्रसाद वितरण जारी रहा। बारात का स्वागत करने वालों में बहादुर राठौर, रानू तिवारी, अंकित श्रीवास्तव, रत्नेश तिवारी, विकास कटियार, अमरीश कटियार, प्रजापति परिवार, पंकज यज्ञसैनी, अभय कटियार और अनुराग मिश्रा सहित कई भक्त शामिल थे। इस पूरे आयोजन में आस्था और उत्साह का माहौल रहा। देखें दो फोटो…


https://ift.tt/ntMrfAi

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *