बलरामपुर में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत मंगलवार को नगर में प्रशासनिक सख्ती और तेजी देखने को मिली। आदर्श नगर पालिका परिषद के चेयरमैन डॉ. धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू ने वार्ड-5 में लगे कैंप का निरीक्षण किया। उन्होंने मतदाता सूची पुनरीक्षण की प्रक्रिया का बारीकी से जायजा लिया। सभासदों व बीएलओ से अभियान की प्रगति रिपोर्ट मांगी। इस दौरान चेयरमैन धीरू ने कहा कि मतदाता सूची में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि हर पात्र नागरिक का नाम जोड़ा जाए। सभी गलतियां तुरंत सुधारी जाएं। अन्यथा संबंधितों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभासद लक्ष्मी देवी, सुभाष पाठक और कैंप स्टाफ के काम को संतोषजनक बताया। धीरू ने नागरिकों को भी चेताया कि नाम जुड़वाने, सुधार कराने या हटवाने में लापरवाही भविष्य में उनके लिए परेशानी का कारण बन सकती है। उन्होंने सभी से समय पर दस्तावेजों का सत्यापन कराने का आग्रह किया। इसी क्रम में, शहर के मोहल्ला गोविंदबाग ईदगाह, पुरानिया तालाब और गद्दुरहवा क्षेत्रों में भी विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत प्रशासनिक टीमों ने मंगलवार को घर-घर जाकर व्यापक सत्यापन किया। इस दौरान पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि शाबान अली, सभासद शमशाद अहमद और तारिक पठान मौके पर मौजूद रहे और टीमों को सहयोग दिया। बीएलओ मनोज कुमार मिश्रा और रोहित देव त्रिपाठी ने मतदाताओं के नाम, पता और आयु का मिलान किया। अभियान में नए पात्र युवाओं के नाम जोड़ने, मृतक व स्थानांतरित लोगों के नाम हटाने और त्रुटियों के संशोधन को प्राथमिकता दी गई। टीम की सक्रियता देखकर स्थानीय लोगों में उत्साह दिखा और उन्होंने स्वेच्छा से आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराए।
https://ift.tt/aejpUBi
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply