शामली में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के दौरान सहारनपुर मंडल के आयुक्त डॉ. रूपेश कुमार ने बीएलओ द्वारा किए जा रहे घर-घर सत्यापन और डिजिटाइजेशन कार्यों की समीक्षा की। आयुक्त ने थानाभवन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के ग्राम गोहरपुर, नंगली जमालपुर और बंतीखेड़ा के मतदेय स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वितरित किए जा रहे और डिजिटाइज किए जा रहे गणना प्रपत्रों के कार्यों का जायजा लिया। निरीक्षण के बाद तीनों विधानसभाओं में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले बूथ लेवल अधिकारियों को सम्मानित किया गया। इनमें कैराना विधानसभा क्षेत्र से मुकेश गिरी और अनुज चौहान, थानाभवन विधानसभा क्षेत्र से स्वाति और रूकमेश तथा शामली विधानसभा क्षेत्र से शिवानी शामिल हैं। प्रत्येक बूथ लेवल अधिकारी को प्रशस्ति-पत्र के साथ 5,101 रुपए की राशि देकर सम्मानित किया गया। आयुक्त डॉ. रूपेश कुमार ने बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर किए जा रहे सत्यापन और डिजिटाइजेशन कार्य की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि सभी बूथ लेवल अधिकारी कठिन परिश्रम के साथ कार्य कर रहे हैं। संबंधित अधिकारियों को कार्य समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। स्थलीय निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी अरविंद कुमार चौहान, अपर जिलाधिकारी सत्येंद्र सिंह, डिप्टी कलेक्टर हामिद हुसैन, सीओ अमरदीप मौर्य और सीओ जितेंद्र यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
https://ift.tt/rNbyn3O
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply