शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने खाने की चीजों में रंगों का इस्तेमाल की शिकायत करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को लेटर लिखा। इसमें उन्होंने कहा- भुने चने और दूसरे खाने-पीने की चीजों में गैर-कानूनी तरीके से ऑरामाइन नाम की खतरनाक डाई मिलाई जा रही है, जो कैंसर पैदा कर सकती है। लेटर में प्रियंका ने लिखा- ऑरामाइन डाई कपड़े और चमड़े में रंगने के लिए इस्तेमाल होती है, लेकिन कुछ लोग इसे खाने की चीजों में डालकर उन्हें चमकदार और रंगीन बना रहे हैं। यह फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स एक्ट का उल्लंघन है। प्रियंका ने आगे बताया कि यह सिर्फ कानून तोड़ना नहीं है, बल्कि करोड़ों भारतीयों की सेहत और जिंदगी को खतरे में डालना है। फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI) की निगरानी में बड़ी चूक हो रही है। सांसद बोली- खतरों के बावजूद मिलावट पर रोक नहीं लग रही प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि इतना खतरनाक होने के बाद भी ऑरामाइन डाई की मिलावट पर रोक नहीं लग पाई है। इसके लिए उन्होंने 4 कारण बताएं… प्रियंका बोलीं- नेशनल हेल्थ अलर्ट जारी किया जाए सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने सरकार से आग्रह करते हुए कहा- ऑरामाइन मिलावट पर राष्ट्रीय स्तर पर स्वास्थ्य अलर्ट जारी किया जाए। भुने चने और अन्य खाद्य पदार्थों की देशभर में जांच हो। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। साथ ही कहा कि FSSAI की व्यवस्था में कहां कमी है, इसका आंतरिक ऑडिट भी होना चाहिए।
https://ift.tt/QIVoBSc
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply