अम्बेडकरनगर में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत टांडा विधानसभा क्षेत्र-278 के बूथ संख्या-244, प्राथमिक विद्यालय धौरहरा की बीएलओ एवं आंगनवाड़ी कार्यकत्री आशा देवी को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। आशा देवी को यह सम्मान मतदाताओं के गणना प्रपत्रों के शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन के उल्लेखनीय कार्य के लिए प्रदान किया गया है। आशा देवी ने अपने बूथ के सभी 735 मतदाताओं के गणना प्रपत्र निर्धारित समयसीमा के भीतर एकत्रित कर उन्हें बीएलओ ऐप पर सफलतापूर्वक डिजिटाइज किया। उनके इस समर्पण और कार्यकुशलता ने न केवल निर्वाचन कार्यों की प्रक्रिया को सुगम बनाया, बल्कि प्रशासन के समक्ष एक मिसाल भी पेश की। उनके इस योगदान की सराहना करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी टांडा शशि शेखर सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने सभी बीएलओ और संबंधित कार्मिकों को निर्देशित किया कि वे आपसी समन्वय के साथ मतदाताओं से गणना प्रपत्र प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि निर्धारित समयसीमा के भीतर सभी प्रपत्रों का शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन सुनिश्चित करना आवश्यक है, जिससे पुनरीक्षण कार्य समय पर तथा पारदर्शी तरीके से पूरा किया जा सके।
https://ift.tt/9GISPzK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply