अयोध्या के इनायत नगर थाना क्षेत्र में जमीन बेचने के नाम पर एक महिला से 9 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। कुचेरा गांव निवासी प्रियंका ने धर्मेंद्र सिंह नामक व्यक्ति के खिलाफ इनायत नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। प्रियंका का आरोप है कि धर्मेंद्र सिंह ने उनसे जमीन के लिए पैसे लेने के बाद वही जमीन किसी और व्यक्ति को बेच दी। आरोपी न तो उन्हें जमीन का कब्जा दे रहा है और न ही उनके पैसे वापस कर रहा है। पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार, प्रियंका ने कुचेरा गांव स्थित गाटा संख्या 747, रकबा 0.088.28 वर्ग मीटर भूमि धर्मेंद्र सिंह से 9 लाख रुपये में खरीदने का सौदा किया था। सौदे के तहत, प्रियंका ने धर्मेंद्र को 1 लाख रुपये नकद और शेष 8 लाख रुपये यूनियन बैंक, कुचेरा शाखा के चेक के माध्यम से दिए थे। मिल्कीपुर स्थित सब-रजिस्ट्रार कार्यालय में जमीन का बैनामा प्रियंका के नाम लिख दिया गया था। धर्मेंद्र सिंह ने बैंक से 4 लाख रुपये क्लियर करवा लिए। इसके बाद, उसने टैक्स बचाने का बहाना बनाकर प्रियंका को 4 लाख रुपये का एक चेक वापस कर दिया और उतनी ही रकम नकद मांगी। प्रियंका ने उसकी बातों में आकर अपने पति राहुल कुमार से 4 लाख रुपये नकद धर्मेंद्र को दिलवा दिए। आरोप है कि पूरी रकम लेने के बावजूद धर्मेंद्र सिंह ने प्रियंका को जमीन पर कब्जा नहीं दिया और कथित तौर पर उसी जमीन को किसी अन्य व्यक्ति को बेच दिया। प्रियंका और उनके पति को अब आरोपी द्वारा धमकाया भी जा रहा है। प्रियंका की शिकायत पर इनायत नगर पुलिस ने धर्मेंद्र सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी और अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
https://ift.tt/qOa5CDA
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply