चंदौली में दवा व्यापारी रोहितास पाल उर्फ रोमी की हत्या के मामले में पुलिस ने 3 मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार को पुलिस लाइन में एसपी आदित्य लांग्हे ने मामले का खुलासा किया। जमीन विवाद में आरोपियों ने रोमी पाल के हत्या की साजिश रची थी। घटना मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र का है। एसपी ने बताया कि रोमी पाल का भानु जायसवाल से करोड़ों रुपए की जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। भानु जायसवाल ने कथित रूप से रोमी के परिवार के अन्य सदस्यों के नाम जोड़कर स्वयं के पक्ष में बैनामा करा लिया। जिसे रोमी पाल ने अदालत में चुनौती दी। इसके चलते भानु को जमीन पर कब्जा नहीं मिल पाया। इसी विवाद के कारण भानु जायसवाल, मनोज कुमार जायसवाल और ओम प्रकाश जायसवाल ने रोमी पाल को रास्ते से हटाने की योजना बनाई और भाड़े के शूटरों के माध्यम से हत्या की सुपारी दी। पुलिस के अनुसार तीनों आरोपियों के खिलाफ ठोस सबूत मिले हैं। जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया। शूटरों की तलाश जारी हत्याकांड को अंजाम देने वाले शूटर अभी फरार हैं। एसपी लांग्हे ने बताया कि शूटरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की नौ टीमें गठित की गई हैं और बहुत जल्द उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 18 नवंबर को मुगलसराय स्थित पॉपुलर मेडिकल स्टोर के संचालक रोमी पाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना का सीसीटीवी भी सामने आया था। जिसमें आरोपी फायरिंग कर मौके से भागते दिखाई पड़ रहे थे।
https://ift.tt/CXtuyZE
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply