मदनपुर पुलिस ने हाल ही में न्यायालय के आदेश पर थाना परिसर में आबकारी अधिनियम से संबंधित जब्त की गई अवैध शराब को नष्ट किया। यह कार्रवाई जनपद में लंबित मामलों के निस्तारण अभियान के तहत मंगलवार को की गई। इस कदम को अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को प्रभावी बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है। अपर सिविल जज (जूनियर डिवीजन)/न्यायिक मजिस्ट्रेट कक्ष संख्या–26 के आदेश के अनुपालन में एक टीम गठित की गई थी, जिसने यह कार्रवाई पूरी की। इस टीम में नायब तहसीलदार रुद्रपुर अनिल तिवारी और थानाध्यक्ष मदनपुर नन्दा प्रसाद शामिल थे। दोनों अधिकारियों की निगरानी में विनष्टीकरण की पूरी प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ संपन्न हुई। इस कार्रवाई के दौरान कुल 40 आबकारी मुकदमों से संबंधित 387 लीटर अवैध कच्ची और देशी शराब को नष्ट किया गया। जब्त किए गए मालों में कच्ची शराब, देसी शराब और उनके अवैध निर्माण में उपयोग होने वाली सामग्री भी शामिल थी। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई न्यायालय के आदेशों और विभागीय दिशा-निर्देशों के पूर्णतः अनुरूप की गई, ताकि कोई कानूनी जटिलता न हो। मदनपुर थाना पुलिस के अनुसार, अवैध शराब जनस्वास्थ्य के लिए एक गंभीर खतरा है, क्योंकि इसके सेवन से कई बार लोगों की जान भी चली जाती है। इसी कारण पुलिस अवैध शराब के निर्माण, भंडारण और बिक्री पर कड़ी कार्रवाई कर रही है। लंबित मालों के निस्तारण की प्रक्रिया भी तेज कर दी गई है, ताकि न्यायालय में विचाराधीन मामले समय पर आगे बढ़ें और अवैध व्यापार को बढ़ावा न मिले। पुलिस द्वारा चलाया जा रहा यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा। थानाध्यक्ष ने बताया कि क्षेत्र में अवैध शराब से संबंधित किसी भी सूचना पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्थानीय नागरिकों से अपील की है कि वे ऐसे अवैध कार्यों की जानकारी पुलिस को दें, ताकि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनी रहे और अवैध शराब के कारोबार पर प्रभावी ढंग से अंकुश लगाया जा सके।
https://ift.tt/tQn6vKy
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply