DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

जयपुर में विदेशी महिला से हाथ मिला चुका था आरोपी:इंदौर में मैनेजर ने बयान में लिखवाया- बिना सुरक्षा जाना चाहती थी, इसलिए पुलिस साथ नहीं गई

इंदौर में विमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप के मैच के दौरान 25 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलियन टीम की 2 खिलाड़ियों के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया था। खिलाड़ियों से छेड़छाड़ करने वाले बदमाश अकील ने कुछ साल पहले जयपुर में एक विदेशी महिला से हाथ मिलाया था। ऐसे में मैच के दिन गुरुवार को जब उसने दोनों विदेशी खिलाड़ियों को देखा तो उसे लगा कि वह उनसे भी उसी तरह मिल सकता है। इसी वहम की वजह से वह खिलाड़ियों को इशारा करते हुए उनके पास चला गया और उसने छेड़छाड़ कर दी। हालांकि, घटना के वक्त एक कार सवार ने उसके फोटो खींच लिए और विजय नगर पुलिस तक जानकारी दे दी। बाद में पुलिस की टीमें सीसीटीवी से उसकी लोकेशन निकालते हुए उस तक पहुंच गईं। दूसरी ओर, आस्ट्रेलियन टीम के सुरक्षा मैनेजर ने पुलिस को दिए बयान में बताया है कि दोनों खिलाड़ी बिना सुरक्षा के जाना चाहती थीं, इसलिए पुलिस साथ नहीं गई। पिता को छोड़ने आया था, फिर ली शराब
एमआईजी पुलिस के हत्थे चढ़े आजाद नगर के अकील को पुलिस ने जेल भेज दिया है। उसने पूछताछ में बताया है कि घटना के दिन वह बाइक से पिता को सत्य सांई छोड़ने आया। उसने इसके बाद रोबोट पर शराब पी। रास्ते में जब विदेशी महिला खिलाड़ी दिखी तो बाइक पर जाते समय उन्हें हाय किया। रिटर्न जवाब मिलने पर उसका हौसला बढ़ा और सेल्फी लेने के दौरान उसने हरकत कर दी। 5 थानों की टीमों ने देखे 150 से ज्यादा कैमरे
पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह ने आरोपी को पकड़ने 5 थानों की टीमों को लगाया था। दो टीमें फुटेज और मोबाइल डाटा पर जानकारी इकट्‌ठा कर रही थीं। इस दौरान 150 से ज्यादा कैमरों में सर्चिंग कर उसे ढूंढा गया। परदेशीपुरा थाने के जवानों को जैसे ही आरोपी की लोकेशन आजाद नगर में मिली और वहां पहुंचकर उसे हिरासत में लिया गया। जब आरोपी अकील को थाने लेकर लाया गया, उसे भी पता नहीं था कि विदेशी खिलाड़ियों से छेड़छाड़ को लेकर उसकी शिकायत की गई है। मैनेजर ने दिए पुलिस के पक्ष में बयान
पुलिस ने ऑस्ट्रेलियन टीम के सुरक्षा मैनेजर के बयान लिए हैं। जिसमें उन्होंने बताया है कि दोनों ही खिलाड़ी ने अपनी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर इनकार किया था। वे बिना सुरक्षा के आना-जाना चाह रही थीं। इसी कारण से पुलिस उनके साथ नहीं जा पाई। हालांकि इस बयान से आरोपी अकील को कोर्ट में मदद मिल सकती है। अफसर कर रहे थे सभी टीम की मॉनिटरिंग
इस दौरान अकील को पकड़ने के लिए परदेशीपुरा, एमआईजी, विजयनगर, लसूडिया और खजराना की टीमें लगी थीं। टीम के मेंबरों को हिदायत दी गई थी कि आरोपी के पकड़े जाने तक किसी तरह की जानकारी बाहर नहीं जानी चाहिए। अफसर पूरी टीम की मॉनिटरिंग कर रहे थे। कार ड्राइवर ने बनाए थे फोटो-वीडियो
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जिस समय ऑस्ट्रेलिया की महिला खिलाड़ियों के साथ छेड़छाड़ की घटना हुई। तब एक कार चालक वहां से निकल रहा था। उसने छेड़छाड़ के दौरान आरोपी का वीडियो बनाया। उसे आवाज देकर रोकने की कोशिश भी की। इस दौरान उसकी बाइक का नंबर भी नोट कर लिया। बाद में वह विजय नगर थाने पहुंचा और यहां पर पुलिस को महिला खिलाड़ियों के साथ अभद्रता की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस पूरे मामले में हरकत में आई। यह खबर भी पढ़ें…
इंदौर में ऑस्ट्रेलियन महिला क्रिकेटरों से छेड़छाड़ इंदौर में आईसीसी विमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप का मुकाबला खेलने आई ऑस्ट्रेलियन टीम की दो खिलाड़ियों के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। घटना के बाद पुलिस ने पांच थानों की टीम बनाकर आरोपी की तलाश शुरू की ​​​​​।​ पूरी खबर यहां पढ़ें… क्रिकेटर्स से छेड़छाड़, विजयवर्गीय की अजीब सलाह इंदौर में ऑस्ट्रेलियन महिला क्रिकेटर्स से हुई छेड़छाड़ की घटना के बाद मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने खिलाड़ियों को सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि खिलाड़ी अपना स्थान छोड़े तो हमारी सिक्योरिटी या लोकल एडमिनिस्ट्रेशन को बताकर निकलें। पूरी खबर यहां पढ़ें…


https://ift.tt/2oOcDsg

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *