मुरादाबाद में खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 26 और 27 नवंबर 2025 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्पोर्ट्स स्टेडियम, सोनकपुर में विधायक खेल स्पर्धा का आयोजन किया जाएगा। दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, कबड्डी, कुश्ती, जूडो, बैडमिंटन, वेटलिफ्टिंग और फुटबॉल सहित विभिन्न खेल शामिल होंगे। जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी भगवान दास ने बताया कि प्रतियोगिताएं बालक और बालिका वर्ग के लिए सब-जूनियर, जूनियर और सीनियर तीन श्रेणियों में आयोजित होंगी। उन्होंने कहा कि यह आयोजन स्थानीय खिलाड़ियों को एक मंच प्रदान करेगा और उभरती प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर देगा। अधिकारी ने जानकारी दी कि इस प्रतियोगिता में केवल मुरादाबाद शहर विधानसभा क्षेत्र के खिलाड़ी ही भाग ले सकेंगे। इच्छुक खिलाड़ी 26 नवंबर 2025 को सुबह 10 बजे सोनकपुर स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम, रामगंगा विहार पहुंचकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। इस आयोजन को लेकर खिलाड़ियों में उत्साह देखा जा रहा है। खेल विभाग ने तैयारियां तेज कर दी हैं और आयोजन समिति ने खेल मैदान, उपकरणों तथा अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करना शुरू कर दिया है। दो दिनों तक चलने वाली इस स्पर्धा में खेल प्रेमियों को रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे।
https://ift.tt/8M5pB0G
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply