DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

श्रीराम मंदिर निर्माण सनातन संस्कृति के पुनर्जागरण का प्रतीक-माता राजलक्ष्मी:भदोही के हरदेवपुर में धर्म ध्वजारोहण का आयोजन

अयोध्या में श्रीराम मंदिर पर हुए ऐतिहासिक ध्वजारोहण के उपलक्ष्य में मंगलवार को भदोही के हरदेवपुर गांव में एक भव्य धर्म ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम ग्रामीणों, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के संयुक्त प्रयास से संपन्न हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। माता राजलक्ष्मी ने किया ध्वजारोहण कार्यक्रम में श्रीराम जानकी मंदिर तीर्थक्षेत्र सुंदरबन कटेवना की पीठाधीश्वर माता राजलक्ष्मी मांदा मुख्य अतिथि रहीं। उन्होंने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच दीप प्रज्ज्वलित कर और ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। इस दौरान पूरा परिसर ‘जय श्रीराम’ के नारों से गूंज उठा। यह सनातन संस्कृति के पुनर्जागरण का प्रतीक- राजलक्ष्मी उन्होंने कहा कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण और ध्वजारोहण केवल धार्मिक घटना नहीं, बल्कि सनातन संस्कृति के पुनर्जागरण का प्रतीक है।माता ने कहा कि ऐसे आयोजन समाज में एकता, भक्ति और सांस्कृतिक जागरण को बढ़ावा देते हैं। विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री रामआसरे ने कहा कि अयोध्या ध्वजारोहण करोड़ों सनातनियों के लिए आस्था और गौरव का पर्व है।उन्होंने बताया कि ऐसे आयोजन ग्रामीण समाज को सनातन धर्म की परंपराओं और आदर्शों से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। भक्ति माहौल में डूबा रहा पूरा गांव कार्यक्रम में बजरंग दल काशी प्रांत और विहिप के पदाधिकारी, स्थानीय ग्राम प्रधान, गणमान्यजन तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।भजन-कीर्तन, मंत्रोच्चार और जयघोष से पूरा कार्यक्रम भक्तिमय माहौल में सम्पन्न हुआ।अंत में प्रसाद वितरण किया गया। ग्रामीणों का कहना था कि ऐसे कार्यक्रम गांव-गांव में धार्मिक एकजुटता और सामाजिक सौहार्द को मजबूत बनाते हैं। इस दौरान महेश तिवारी, देवमणि मिश्रा, विहिप जिलाध्यक्ष रामचंद्र पाण्डेय, संगठन मंत्री विकास जी, राजेश दुबे, शिप्रा जी (मातृ शक्ति), रत्नेश पाण्डेय, विनोद कुमार गुप्ता, विहिप के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रेमशंकर पाण्डेय मौजूद रहे।


https://ift.tt/W35Mkdi

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *