लखनऊ का लखनऊ विश्वविद्यालय 105 साल का हो गया है।मंगलवार को स्थापना दिवस पर कैंपस के ऐतिहासिक मालवीय हॉल में रंगारंग कार्यक्रम होगा। इस दौरान 9 एलुमनाई को मंच से सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि योगी सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना होंगे। बेहद खास होगा स्थापना दिवस समारोह मालवीय सभागार में होने वाला यह भव्य आयोजन न सिर्फ विश्वविद्यालय की शैक्षणिक उपलब्धियों का उत्सव होगा, बल्कि पूर्व छात्रों, वर्तमान विद्यार्थियों और शिक्षक के बीच पीढ़ियों को जोड़ने वाला ऐतिहासिक अवसर भी बनेगा। कार्यक्रम में सांस्कृतिक विविधता की अद्भुत झलक देखने को मिलेगी। इस दौरान भारतीय और अंतरराष्ट्रीय छात्र भरतनाट्यम, कथक, बिहू, राजस्थानी नृत्य के साथ शिव-तांडव प्रस्तुत करेंगे। वहीं, श्रीलंका, पोलैंड, केन्या विश्वविद्यालय और ट्यूनीशिया के छात्र अपनी पारंपरिक और वैश्विक विरासत का रंग बिखेरेंगे।
https://ift.tt/iVHrBhW
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply