फिरोजाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना दक्षिण पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश राजकुमार को गिरफ्तार किया है। राजकुमार हाथरस जिले के सहपऊ थाना क्षेत्र के खोंडा निवासी सोबरन उर्फ सोरन का पुत्र है। वह अपहरण, लूट और नकबजनी जैसे गंभीर मामलों में वांछित था। पुलिस ने उसे मंगलवार को वाजिदपुर की ठार, मान सिंह के भट्टे के पास से पकड़ा। पूछताछ के दौरान आरोपी राजकुमार ने 7 नवंबर 2025 को हुई ईको कार ड्राइवर सलमान अली की हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। उसने बताया कि उसने अपने साथी मनीष और अभिषेक के साथ मिलकर ईको कार (UP-79 AF 8387) लूटने की योजना बनाई थी। योजना के तहत, उन्होंने मीरा चौराहा, नगला भाऊ और राजा का ताल जैसे इलाकों में एक ईको कार का पीछा किया। सवारी बनकर गाड़ी में बैठने के बाद, उन्होंने औरैया निवासी 22 वर्षीय ड्राइवर सलमान अली का अपहरण कर लिया। राजकुमार ने खुलासा किया कि उन्होंने ड्राइवर को पहले तमंचे से डराया और फिर मफलर से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। शव को ठिकाने लगाने के बाद वे कार चोरी कर फरार हो गए थे। इस मामले में मृतक सलमान अली के पिता वाजिद अली ने थाना दक्षिण में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस घटना के बाद से ही आरोपी फरार चल रहे थे। गिरफ्तार आरोपी राजकुमार का लंबा आपराधिक इतिहास है। उस पर थाना दक्षिण में अपहरण व हत्या, थाना जसवंतनगर, इटावा में डकैती, अपहरण, तथा गैंगस्टर एक्ट जैसे गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्रपाल सिंह, उपनिरीक्षक योगेश कुमार, हेड कांस्टेबल प्रमोद कुमार, कांस्टेबल अभिनव कुमार, कांस्टेबल ओमकार सिंह और कांस्टेबल कुलदीप सिंह शामिल थे। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और उसे कोर्ट में पेश करने की तैयारी है। थाना दक्षिण पुलिस अब इस मामले में फरार चल रहे अन्य अभियुक्तों मनीष और अभिषेक की तलाश में भी अभियान तेज कर चुकी है।
https://ift.tt/XVz3GiZ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply